Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सपा-भाजपा में ट्विटर वार, एक दुसरे पर लगा रहे आरोप
Caste Census: स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा- जातीय जनगणना पर आखिर भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया।
Caste Census: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि केशव प्रसाद मौर्या जातीय जनगणना को लेकर दिए गया बयान से हफ्ते भर में ही बदल गए। ये भाजपा का विरोधी चेहरा है जो सामने आ ही गया। उन्होंने कहा कि सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था लेकिन आप क्यों हीला-हवाली कर रहे हो? उन्होंने केशव प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है।
जातीय जनगणना बात ढोंग-अखिलेश यादव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है। सरकार में जब थे तब मौनी बाबा थे। अब बाहर हो गए हैं तब जातीय जनगणना की माँग कर रहे हैं। ये केवल 2024 में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा। उन्होंने लिखा कि पहले अखिलेश यादव समाप्त हो रही सपा को बचाने के लिए अध्यक्ष पद किसी और को सौंप दें। जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें।
गौरतलब है कि सपा जातीय जनगणना को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप के नेतृत्व में चलेगा। पहला चरण 24 फरवरी से मार्च तक चलेगा। इसमें विभिन्न जिलों में संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।