कानपुर: कानपुर देहात मेें ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सपाइयों ने जमकर पथराव और फायरिंग की। झीझंक ब्लॉक में नामांकन भरा जाना था। सपा प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के समर्थकों ने अपने विरोधी निर्दलीय प्रत्याशी रेनू शर्मा के काफिले को निशाना बनाया। सपाइयों ने नामांकन भरने से रोकने के लिए जमकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए।
- ये घटना मंगलपुर पुलिस थाने की है, जहां सपाइयों के सामने पुलिस तमाशबीन बनी रही।
- सपाइयों ने अपने विरोधी प्रत्याशी रेनू शर्मा को नामांकन नहीं करने दिया।
- जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर घटनास्थल नहीं पहुंचे।
- घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बरकरार है।