Raebareli News: डीएम से मिले सपा नेता मनोज पाण्डेय, डीएम को सौंपा ज्ञापन
Raebareli News: सपा नेता मनोज पाण्डेय नें ओपी राजभर पर निशाना साधा और कहा ऐसा कोई सगा नही जिसे हमने ठगा नही। ये जहाँ आ-जा रहे है उन लोगो को भी सोचना चाहिए।;
Raebareli News: सपा सचेतक मनोज पाण्डेय ने किसानों की समस्याओं से संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान उन्होनें ओपी राजभर पर निशाना साधा और कहा ऐसा कोई सगा नही जिसे हमने ठगा नही। ये जहाँ आ-जा रहे है उन लोगो को भी सोचना चाहिए। मैं देश भक्त हूं राष्ट्र भक्त हूं। भारत हमारा अखण्ड है, अखण्ड रहेगा। जो इंडिया से टकराएगा वो धूल में मिल जाएगा।