SP Vs BJP In UP: सपा को भाजपा का एक और झटका! बीजेपी का दामन थाम सकती हैं सपा विधायक पूजा पाल

SP Vs BJP In UP: 2024 के लोकसभा की तैयारी में बीजेपी जुट चुकी है। बीजेपी सपा को लगातार झटके पर झटके दे रही है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने दारा सिंह को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया था। अब बीजेपी सपा के एक बड़े विकेट पूजा पाल को पार्टी में शामिल कर सकती है।;

Update:2023-07-29 21:26 IST
बीजेपी का दामन थाम सकती हैं सपा विधायक पूजा पाल : Photo- Social Media

SP Vs BJP In UP: 2024 के लोकसभा की तैयारी में बीजेपी जुट चुकी है। बीजेपी सपा को लगातार झटके पर झटके दे रही है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने दारा सिंह को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया था। अब बीजेपी सपा के एक बड़े विकेट पूजा पाल को पार्टी में शामिल कर सकती है।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा यूपी में लगातार अपने विरोधियों को झटके पर झटके दे रही है। अभी कुछ दिन पहले ही सपा के घोसी से विधायक दारा सिंह चैहाने ने भाजपा में घर वापसी की है। अब समाजवादी पार्टी का एक और विकेट भाजपा गिरा सकती है। बीजेपी इस बार बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में सपा की विधायक पूजा पाल को पार्टी में शामिल कर सकती है।

जानकारों की माने तो बीजेपी में शामिल होने से पहले पूजा पाल विधयक के पद से इस्तीफा देंगी। भाजपा पूजा पाल को भविष्य में मंत्री पद या सांसद का टिकट देकर लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है।

बीजेपी पिछड़ों के बीच और होगी मजबूत-

बीजेपी की नजर जाति के साथ साथ जातीय समीकरण को साधने में भी है। पूजा पाल के भाजपा में आने से पार्टी पिछड़ों के बीच और भी मजबूत होगी। बीजेपी को यह बखूबी मालूम है कि अगर यूपी में कोई उसको टक्कर देने की स्थिति में है तो वह है सपा। इसलिए वह सपा के मजबूत विकेट को गिराने में लगी है और कई विकेट गिरा भी चुकी है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने पूर्व विधायक दारा सिंह को एक बार फिर अपनी पार्टी में शामिल करा कर घर वापसी कराया है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रयागराज में अतीक गैंग द्वारा मारे गए राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को बीजेपी अपने साथ ला सकती है।

दारा सिंह ने की थी ‘घर वापसी‘-

हाल ही में सपा से विधायक दारा सिंह चैहान ने सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। मऊ के घोसी से विधायक दारा सिंह ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपा था और उसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल किया था। दारा सिंह को सपा ने घोसी से टिकट दिया था और वे चुनाव जीत गए थे।

ओम प्रकाश राजभर भी आए चुके हैं साथ-

सुभासपा भी एनडीए में शामिल हो चुकी है। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को अपने साथ लाकर भाजपा ने पूर्वांचल में अपनी जमीन और मजबूत कर ली है। अब भाजपा की नजरें अन्य छोटी पार्टियों पर भी है। भाजपा विपक्षियों को एक के बाद एक झटके दे रही है।

Tags:    

Similar News