प्रयागराज में कुंभ पहुंचे अखिलेश, कहा- यमुना किनारे मेरी जन्म स्थली और गंगा किनारे कर्मस्थली

Update:2019-01-27 19:10 IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज स्थित कुंभ में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें.....गंगा सफाई के लिए PM को मिले राधा-कृष्ण होंगे नीलाम, इनकी भी लगेगी बोली

अखिलेश यादव संगम क्षेत्र में सेक्टर 16 स्थित पंचायती अखाड़ा निर्वाणी पहुंचे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के साथ वह मंच पर पहुंचे और संतो से आर्शीवाद लिया। उनके साथ पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी व महासचिव इंद्रजीत सरोज भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें.....प्रियंका गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बोल, चॉकलेटी चेहरों के अलावा कांग्रेस के पास कुछ नहीं

अखिलेश यादव ने कुंभ में करीब तीन घंटे तक रहने के दौरान साधु-संतों से भी भेंट की। अखिलेश यादव लखनऊ से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वायुसेना अधिकारी के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वह कुंभ में पहुंचे। महंत नरेंद्र गिरी महाराज के साथ सपा अध्यक्ष शिविर के अंदर भी गए। इस दौरान अखिलेश ने अखाड़ों में जाकर साधु संतों से मुलाकात की और प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें.....दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’, सिर्फ 8 घंटों में तय होगा सफर

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यमुना का किनारा मेरी जन्म स्थली और और पतित पावनी मां गंगा का किनारा मेरी कर्म स्थली है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को प्रयागराज के ऐतिहासिक किले को प्रदेश सरकार को दान दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चौबीस घंटे में मंदिर निर्माण करने की बात कहने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि किसानों की फसलों को खेतों में सांड रौंद रहे हैं पहले उस पर तो अंकुश लगाएं, क्योकि किसान परेशान है। मंदिर का मामला न्यायालय में है और न्यायालय से बड़ा कोई नहीं।

Tags:    

Similar News