Sambhal News: संभल सांसद जिया उर रहमान के घर बिजली विभाग टीम की तैनाती, जानें क्या है मामला

Sambhal News: आज सुबह सुबह संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क घर भारी संख्या में बिजली विभाग की टीम पहुंची हुई है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-19 08:35 IST

Sambhal News

Sambhal News: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर भारी संख्या में बिजली विभाग की टीम पहुंची हुई है। यहाँ बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग लेने पहुंची हुई थी। जिसके लिए उनके घर के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि बिजली विभाग ने सांसद के परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितताओं को चिन्हित किया। संभल के दीपासराय में 200 उपभोग्ताओं पर बिजली चोरी की एफआईआर की गई है। 

बता दे कि बिजली विभाग की टीम आज बर्क के घर मीटर रीडिंग करने और एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की जांच करने पहुंची हैं। संभल में जिस तरह चोरी से बिजली इस्तेमाल करने की खबरे आई है उसके बाद संसद के सांसद जिया उर रहमान जाँच के घेरे में आ गए हैं। बिजली विभाग ने उनके परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितताओं की पहचान की है। संभल के दीपसराय में 200 लोगों पर बिजली चोरी करने के लिए FIR दर्ज की गई है। वहीं संभल तहसील में बिजली बकायदारों पर 101 करोड़ रूपए बकाया है। 

संभल एडिशनल एसपी ने क्या कहा

आज सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर गई बिजली विभाग के बारे में बात करते हुए संभल के एडिशनल एसपी शिरिश चंद्रा ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा पुलिस बल की मांग की गई है। जिसके संदर्भ में पर्याप्त पुलिस बल दिया गया है, जिससे किभी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग जांच कर रही है। वहीं, संभल की एसडीएम बिजली चोरी को लेकर यह हमारा रेगुलर अभियान चल रहा है। 

बिजली विभाग के एक अधिकारी की तरफ से बताया गया था कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन है। एक कनेक्शन दो किलोवाट का है जो सांसद जियाउर रहमान के नाम पर है। जबकि दूसरा कनेक्शन दो किलोवाट का है जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम पर है। जब उनके दादा की मृत्यु हुई तो दूसरे कनेक्शन में कोई भी संसोधन नही किया गया। जिसपर अधिकारी ने आगे कहा कि वो इस कनेक्शन को सील कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News