Kalki Mandir Sambhal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। इस मंदिर को श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट बनवा रहा है। इसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने देशभर से 11,000 से अधिक साधु-संत संभल पहुंचे। कई धार्मिक नेता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।भूमि पूजन अनुष्ठान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, तो श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।पीएम मोदी ने श्री कल्कि धाम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज पूज्य संतों की साधना तथा जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर गए हैं। विश्वास दिलाता हूं आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उन्हें संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे। जानकारी के लिए बता दें, श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण पूरा होने में 5 वर्ष लगेंगे। इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा। सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) और अयोध्या का राम मंदिर (Ram Mandir) भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी। जिसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल बिलकुल नहीं होगा। श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे। जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे।