Sambhal News: संभल हिंसा में भीड़ को वापस जाने से कौन रोक रहा था, हिन्दूखेड़ा में फिर पथराव, 25 को बंद रहेंगे स्कूल कालेज
Sambhal News: संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एण्ड आर्डर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये।;
Sambhal News: संभल में शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान रविवार को हुई हिंसक झड़पों के बीच, मस्जिद समिति के सदर वकील जफर अली ने कहा कि उन्होंने बार-बार भीड़ से तितर-बितर हो जाने और घर लौटने का आग्रह किया था और उन्हें कड़ी कार्रवाई और देखते ही गोली मारने का आदेश दिये जाने की चेतावनी दी थी लेकिन उनकी अपील के बावजूद, भीड़ ने पीछे हटने से इनकार कर दिया, जिससे उन्हें आश्चर्य हुआ कि उन्हें पीछे हटने से कौन रोक रहा था। इस बीच संभल तहसील क्षेत्र में अगले 24 घंटे के लिए नेट बंद करने के डीएम ने निर्देश दिये हैं। डीएम ने कहा सिर्फ संभल तहसील के लिए 24 घंटे नेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं। 25 नवंबर को स्कूल कालेज बंद रहेंगे।
सर्वेक्षण टीम के साथ मस्जिद के अंदर मौजूद अली ने कहा, "मैंने लोगों से वापस जाने और घर में रहने की बार-बार अपील की, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें कौन रोक रहा था।" सत्तर वर्षीय बुजुर्ग ने अशांति के दौरान तीन युवकों की मौत पर भी गहरा दुख व्यक्त किया।
कमिश्नर मुरादाबाद आंजेनेय सिंह ने कहा है कि सुबह जब सर्वे को टीम आई तो कुछ समय बाद लोग इकट्ठा हुए। अचानक इतने लोग कहां से आ गए। पथराव और गोली चली लोगों को छर्रे लगे है यह भी अभी जांच का विषय है। लेकिन इतना समझना चाहिए कि उनके पीछे कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि यहां का माहौल डिस्टर्ब हो। हम यह चाहते हैं कि लोग शांति के साथ अपनी बात अदालत के सामने रखें। अब यह शुरुआती दौर है। अभी जस्ट मामला यह कोर्ट में गया है।
2 महिलाओं समेत कई लोग हिरासत में
संभल में हुई हिंसा में ताजा अपडेट यह है कि हिन्दुपुरा खेड़ा में फिर से पुलिस पर पथराव हुआ है। पथराव करती 2 महिलाओं समेत कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस पर पथराव के बाद कमिश्नर, DIG ने भी दौरा किया है। फिर से पथराव की घटना नशाखा थाना इलाके में हुई है। कथित रूप से मस्जिद के सर्वे को लेकर लोगों में आक्रोश भड़का है। बरेली, अमरोहा, रामपुर से अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
संभल में हुई हिंसा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। मस्जिद में सर्वे करने गई टीम का भी कहना है कि अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पथराव शुरू कर दिया। सब कुछ अप्रत्याशित था। बहरहाल सर्वे का काम पूरा हो गया है और टीम 29 नवंबर को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर देगी।
संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एण्ड आर्डर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये। डीजीपी लगातार संभल के डीएम और एसपी से सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और आवश्यकता पड़ने पर दूसरे जिलों से फोर्स बुलाकर भी तैनात की जाएगी। जिलाधिकारी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।
हिंसा के बाद अब भाजपा और सपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भाजपा का आरोप है कि सपा के लोगों ने मुसलमानों को उकसाकर भड़काया है जबकि अखिलेश यादव का कहना है कि चुनाव में हुई गड़बड़ियों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने हिंसा भड़काई है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि सर्वे का कार्य कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा था इसका विरोध करने का कोई मतलब नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने भी कहा है कि अगर किसी का विरोध है तो अदालत जाएं।