Sambhal Violence संभल बवाल पर पुलिस अलर्ट, ड्रोन से चल रहा सर्च अभियान

Sambhal Violence: ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र में बने घरों पर भी पैनी नजर रखी गई। जिसकी जानकारी एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने दी ।;

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-11-25 15:23 IST

संभल बवाल पर पुलिस अलर्ट   (फोटो: सोशल मीडिया )

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस भी अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसके चलते जनपद में जगह-जगह अतिसंवेदनशील इलाकों पर आलाधकारी पुलिस फोर्स के साथ लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। वहीं ड्रोन कैमरों से भी मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है।

आलाधिकारी पब्लिक से अफवाओं पर ध्यान न देने की अपील के साथ-साथ यह जानकारी भी दे रहे हैं कि सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है जिसके चलते अगर कोई जनपद का माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवेदनशील इलाके में फ्लैग मार्च

दरसअल आज एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस फोर्स के साथ नगर के संवेदनशील इलाके खालापार में फ्लैग मार्च कर क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र में बने घरों पर भी पैनी नजर रखी गई। जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस बल द्वारा जो धार्मिक गुरु हैं, उनसे लगातार वार्ता की जा रही है । इसके साथ-साथ पुलिस बल को अलर्ट किया गया है ।सभी थाना क्षेत्र में थाना क्षेत्र की पुलिस और अधिकारी जो संवेदनशील और जो मिश्रित आबादी क्षेत्र हैं वहां पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं ताकि जनता में यह विश्वास हो कि पुलिस अलर्ट है और एक्टिव है । किसी भी प्रकार की अफवाहें या अन्य कोई अपुष्टिकारक चीज पर कोई विश्वास ना करें, हमारी प्रशासन की ओर से पब्लिक से अपील है । अगर कोई किसी प्रकार की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाता है तो उसको तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाये और अमन और चैन जो जनपद का है वह बना रहे।

पुलिस सारे जो साध्य हैं माध्यम है वह सब इस्तेमाल करती है। हम लोग संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । हमारी पब्लिक से पुनः अपील है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले या कुछ भी शेयर करने से पहले एक बार उस चीज को वेरीफाई कर ले। क्योंकि वह किसी भी प्रकार की अफवाहो से पूरा माहौल खराब हो सकता है और फिर उसके बाद उसपर कार्रवाई हो सकती है। उनका भविष्य भी खराब होता है। हम लोग लगातार सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग किए हुए हैं । अगर कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जो है वह अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News