AAP सांसद संजय सिंह ने साधा निशाना, पूछा-PM Cares याद है कि भूल गये?
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी वेब ने दस्तक दे दी है। रोज़ाना हज़ारों मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी वेब ने दस्तक दे दी है। रोज़ाना हज़ारों मामले सामने आ रहे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मगर, हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 18,021 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ से 5382, प्रयागराज से 1856, वाराणसी से 1404 और कानपुर से 1271 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं इतनी लचर हो गई हैं कि कोविड पॉजिटिव हुए लोगों को न तो बेड मिल पा रहा है और न ही सीरियस कंडीशन में पहुंच चुके मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया हो पा रही है।
इन्हीं समस्याओं को केंद्र में रखकर आप सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं। संजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'PM Cares याद है कि भूल गये? कितने ICU बेड बने? कितने आक्सीजन बेड बने? कितने अस्पताल बने?
साथ ही संजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम केयर्स फण्ड में आए हजारों करोड़ रुपयों का हिसाब मांगा और पूछा- 'प्रधानमंत्री जी बताओ हज़ारों करोड़ कहाँ गया? क्या कोरोना के नाम पर की गई धन उगाही बंगाल चुनाव में खर्च हो रही है?'
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हो गई है। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। साथ ही देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।