Sant Kabir Nagar Holi: पुलिस कर्मियों ने मनाई होली, डीजे की धुन पर थिरकते नजर आईं डीएम और एसपी

Sant Kabir Nagar Holi: होली के पर्व को संपन्न कराने के बाद आज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसपी के साथ जमकर होली खेली। होली की धुन पर डीएम और एसपी थिरकती हुई नजर आई।;

Report :  Amit Pandey
Report :  Shahnawaz
Published By :  Sudhir Goyal
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-20 15:50 IST

डीजे की धुन पर थिरकते नजर आई डीएम और एसपी। 

Sant Kabir Nagar Holi: यूपी के संत कबीर नगर जिले (Sant Kabir Nagar District) में होली का पर्व बड़े ही शांति के साथ संपन्न हो गया। होली के पर्व को संपन्न कराने के बाद आज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसपी के साथ जमकर होली खेली। होली की धुन पर जहां डीएम थिरकती हुई नजर आई। वहीं, एसपी डॉक्टर कौस्तुभ (SP Dr. Kaustubh) भी होली खेलने से पीछे नहीं रहे पुलिसकर्मी भी डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए।


डीजे की धुन पर थिरके डीएम

आपको बता दें कि मामला संत कबीर नगर जिले के पुलिस लाइन (Police Line) का है जहां पर जनपद में शांतिपूर्वक होली संपन्न कराने के बाद आज पुलिसकर्मियों ने डीएम दिव्या मित्तल और एसपी के साथ जमकर होली खेली। डीजे की धुन पर जहां डीएम दिव्या मित्तल नाचती हुई नजर आई तो वहीं एसपी भी होली के रंग में सराबोर दिखे।


वीडियो में आपात तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से पुलिसकर्मी डीएम दिव्या मित्तल (DM Divya Mittal) के साथ होली की मस्ती में सराबोर दिख रहे हैं। डीएम खुद ही सबके ऊपर पानी की बौछार करती हुई नजर आ रही है। होली की धुन पर जहां पुलिस लाइन (Police Line) में सभी पुलिसकर्मी की रखते हुए नजर आ रहे हैं, तो वही डीएम को उठाकर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा होली का लुफ्त उठाया जा रहा है।


तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते है किस तरीके से डीएम दिव्या मित्तल होली के रंगों से सराबोर नजर आ रही है और महिला पुलिस कर्मियों पर पानी की बौछार कर रही है। वही डीजे के धुन पर थिरकती हुई नजर आ रही है। वहीं, पुलिस कर्मी भी डीजे की धुन पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है।


Moradabad News: पुलिस लाइन में डीएम एसएसपी ने मनाई होली

Moradabad News: हर साल मुरादाबाद में होली के अगले दिन पुलिसकर्मी होली मनाते है। लेकिन इस बार होली के अगले दिन शनिवार को शब-ए-बारात का जुलूस होने की वजह से पुलिस अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही थी। लिहाजा होली आज रविवार को सभी थानों के साथ साथ पुलिस लाइन में भी मनाई गयी। डीएम, एसएसपी,एसपी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मी होली के रंग ओर डीजे पर नाचते थिरकते दिखाई दिये। यही नज़ारा महिला थाने में भी दिखाई दिया जश्न भी सभी महिला और पुरुषकर्मियों ने जमकर होली खेली साथ ही महिला पुलिसकर्मी फिल्मी गानों पर जमकर थिरकी।


इस बार पुलिस लाइन में 5 फूट गहरा और 10 फुट लंबा गड्ढा किया गया। जिसमे पानी भरा गया फिर क्या आज सुबह जो भी पुलिस लाइन होली खेलने पहुचा सबसे पहले उसको उस गड्ढे में हाथ पैर पकड़ कर फेंक दिया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी बबलू कुमार को भी होली खेलने से पहले इस गड्ढे से होकर आना पड़ा। पुलिस की होली में रंगरूट ने भी जमकर होली के मजे लिए। रंगरूट जमीन पर कीचड़ में फिसलकर स्लाइड करते दिखे। साथ ही होली के अवसर पर भी अपनी ट्रेनिग का हिस्सा लेफ्ट राइट और मंकी क्रॉलिंग करते दिखे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News