Sant Kabir Nagar News: बरही समारोह में ताबड़तोड़ हुई हर्ष फायरिंग, गोली लगने से 5 बच्चे गंभीर घायल
Sant Kabir Nagar News: बरही समारोह के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे 5 बच्चों को गोली लग गई। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।
Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के जिले संत कबीर नगर में बरही समारोह (Barhi ceremony) के दौरान की गई हर्ष फायरिंग (Firing) में 5 बच्चों को गोली लग गई, जिसके चलते सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां पर 2 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज (Medical College) गोरखपुर रेफर कर दिया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। ये पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गांव का है।
अशरफ पुर गांव में रामचंद्र गौतम के यहां बरही समारोह के दौरान लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। डांस के दौरान उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान बरही समारोह में डांस देखने आए 6 वर्षीय अर्चना पुत्री अमरजीत, 7 वर्षीय रागिनी पुत्री लालमन, 6 वर्षीय राजन पुत्र गौरीशंकर और दो अन्य बच्चों को गोली लग गई और गोली लगते ही सभी मासूम लहूलुहान हो गए। सभी बच्चे अशरफ पुर गांव के रहने वाले ही बताए जा रहे हैं।
पुलिस कर रही युवक की तलाश
वहीं बच्चों को गोली लगने के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पांचों बच्चों को जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर 2 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डॉक्टरों ने गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हर्ष फायरिंग की सूचना मिलने पर पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।