Sant Kabir Nagar: सीबीएसई परीक्षा में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बजा डंका, विद्यालय की छात्रा बबीता बारी में किया जिला टॉप

Sant Kabir Nagar: सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद की छात्रा बबीता बारी में जिला टॉप करते हुए विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया।

Report :  Amit Pandey
Update:2022-07-22 23:18 IST

छात्रा बबीता बारी। 

Sant Kabir Nagar: आज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट (CBSE board result) घोषित किया गया रिजल्ट घोषित होने के बाद सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद (Surya Senior Secondary School Khalilabad) की छात्रा बबीता बारी में जिला टॉप करते हुए विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया। वहीं विद्यालय के अंदर छात्र-छात्राएं भी टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाए रखें। रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यालय प्रबंध तंत्र में छात्र छात्राओं को फूल माला और मिठाई खिलाते हुए इस कामयाबी की बधाई दी।

डॉक्टर और इंजीनियर बन कर देश की सेवा करेंगे: विद्यार्थी

मीडिया से बातचीत में सफल छात्र-छात्राओं ने कहा कि आगे डॉक्टर और इंजीनियर बन कर देश की सेवा करेंगे। आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है जहां पर सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यालय की पढ़ने वाली छात्रा बबीता बारी ने एक बार फिर से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का नाम रोशन किया जिले को टाइप करते हुए विद्यालय की छात्रा ने एक बार फिर से सूर्या के अध्यापकों को इस सफल कामयाबी के लिए बधाई दी।


टॉप टेन की सूची में सम्मिलित हुए सभी छात्र छात्राओं को दी बधाई

रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी (Managing Director Dr. Uday Pratap Chaturvedi) ने पत्नी सविता चतुर्वेदी और विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव (Principal Ravinesh Srivastava) के साथ टॉप टेन की सूची में सम्मिलित हुए सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। इस दौरान विद्यालय की छात्रा जिला टॉपर बबीता बारी ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों के बेहतर शिक्षा के माध्यम से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने अपने इस सफलता का परिणाम विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया।

जिला टॉपर को बधाई देते हुए विद्यालय की निदेशका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरीके से विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पूरे जिले में विद्यालय का परचम लहराया है वह सफलता के पात्र हैं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। निदेशक डॉ उदय प्रताप से चतुर्वेदी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिले में सूर्या विद्यालय का मान बढ़ाया है सभी छात्र छात्राएं बधाई के पात्र हैं उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

विद्यालय के इन छात्र छात्राओं ने सूर्या विद्यालय का बढ़ाया मान

सूर्या विद्यालय की छात्रा बबीता बारी ने जहां 94%02 अंक लाकर जिला टॉप किया वही विद्यालय के निखिल मौर्या ने92.2 सूरज सिंह ने88.8% अमन चौधरी87.8% वैभव ने87.% अमन ने87.4%तृप्ति ने 85.8%मानवी पाण्डेय ने 85.2% अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Tags:    

Similar News