Sant Kabir Nagar: पुलिस चौकी के सामने दुकान की छत काटकर लाखों की चोरी
Sant Kabir Nagar: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस चौकी के सामने छत का सरिया काटकर दुकान में घुस गए और नकदी सहित सामान सहित लाखों का सामान लेकर मौके से फरार हो गए।
Sant Kabir Nagar: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस चौकी के सामने छत का सरिया काटकर दुकान में घुस गए और नकदी सहित सामान सहित लाखों का सामान लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए जल्द ही चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया।
आधा से ज्यादा सामान लेकर मौके से चोर फरार
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मुखलिसपुर चौराहे (Mukhlispur Crossroads) पर स्थित बरदहिया चौकी (Bardahiya Chowki) के सामने शिखर प्रोविजन स्टोर का है, जहां पर रोज की तरह दुकान संचालक रात को दुकान बंद कर घर गए हुए थे। जैसे ही सुबह में उन्होंने अपना दुकान खोला, तो देखकर दंग रह गए दुकान में रखा। आधा से ज्यादा सामान चोर लेकर मौके से फरार हो गए थे। वहीं, काउंटर में रखा नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोर अपने साथ उठा ले गए।
डेढ़ लाख का सामान और 30 हजार रुपया नकदी की चोरी: दुकान संचालत
दुकान संचालक के अनुसार दुकान में चोरी करने घुसे चोरों ने दुकान से लगभग डेढ़ लाख का सामान हो और 30 हजार रुपया नकदी उड़ा कर ले गए। दुकान संचालक ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे खलीलाबाद क्षेत्र अधिकारी अंशुमान मिश्रा (Khalilabad Area Officer Anshuman Mishra) ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए जल्द ही चोरी के खुलासे की बात कही, लेकिन जिस तरीके से चोरों ने पुलिस चौकी के सामने ही घटना को अंजाम दिया है, वह पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठा रहा।
मामले का खुलासा नहीं करने पर व्यापारियों ने लिया प्रदर्शन करने का निर्णय
दुकान संचालक ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस चौकी के सामने ही चोरों ने शहर के चर्चित क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह व्यापारियों के लिए बड़े ही चिंता का विषय है। दुकान संचालक ने कहा कि मामले की शिकायत एसपी सहित उच्च अधिकारियों से की गई है। अगर जल्द ही मामले का खुलासा नहीं हुआ तो मामले में प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा।