Sant Kabir Nagar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का संतकबीरनगर में जताया गया विरोध
Sant Kabir Nagar News: प्रदर्शन में शामिल वकीलों के संघ और हिंदू समाज के नेताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, हत्याओं, लूटपाट, आगजनी और महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों की कड़ी निंदा की और इसे रोकने की मांग की।;
Sant Kabir Nagar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में आज संत कबीर नगर में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग वकीलों के संघ और हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले सड़कों पर उतरे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को रोकने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल वकीलों के संघ और हिंदू समाज के नेताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, हत्याओं, लूटपाट, आगजनी और महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों की कड़ी निंदा की और इसे रोकने की मांग की। सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश जी मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा, बार एसोसिएशन के महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह, एडवोकेट निरंजन सिंह, भाजपा विधायक अनिल त्रिपाठी, गणेश चंद चौहान, भाजपा नेता देवेन्द्र मिश्र सहित अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं व अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हमले, हत्याएं, लूटपाट, आगजनी तथा महिलाओं पर हिंसा, उत्पीड़न व घोर अत्याचार सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक व चिंताजनक है।
वर्तमान बांग्लादेश सरकार व अन्य एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप वहां हिन्दुओं को निशाना बनाकर शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक शोषण व अत्याचार की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। यह अत्यंत अन्यायपूर्ण है कि वहां की वर्तमान सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के साधु श्री चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेज दिया।