जब दुकान से महिलाओं ने चुराई साड़ी और घटना सीसीटीवी में हुई क़ैद, फिर...
महिला चोरों को दुकानदार ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम गीता व रामेश्वरी निवासी शाहजहांपुर बताया है।एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।;
हरदोई: ज़िले में दुकानों से कपडे चोरी करने वाली महिला गैंग सक्रिय है। जो लोगों से नज़रें बचाकर दुकानों से महंगे कपड़े पल भर में पार कर देतीं हैं। ऐसी ही दो महिला चोरनियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है। दुकानदार ने महिला चोरनियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
ये भी पढ़ें— एक बार फिर मां की ममता हुई शर्मसार, नवजात बच्ची को ट्रेन में छोड़ा
सीसीटीवी में चोरी करती महिलाओं की यह तस्वीरें सण्डीला के नगरपालिका के पास स्थित काव्या साड़ी सेंटर की हैं। भीषण गर्म में शाल ओढ़े महिलाएं अलमारी में रखी महंगी साड़ियां किस सफाई से पार कर चली जातीं हैं इसको सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है।महिलाओं की इस करतूत पर सामने बैठे दुकानदार की नज़र पड़ जाती है।जिसके बाद पीछा कर दुकानदार ने महिलाओं को पकड़ लिया।
काफी मशक्कत के बाद महिलाओं से साड़ी बरामद हुई। इस दौरान महिलाओं दुकानदार पर ब्लेड से हमला भी कर दिया। यही नहीं महिलाओं ने एक और दुकान को भी निशाना बनाया था। जहां से चुराई गयीं 10 जींस पैंट भी बरामद हुई हैं।
ये भी पढ़ें— अय्याश पुलिसकर्मी ने खाकी को किया शर्मसार, ऐसे बनाता था छात्राओं को अपना शिकार
महिला चोरों को दुकानदार ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम गीता व रामेश्वरी निवासी शाहजहांपुर बताया है।एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।