गाँव-घर बचाओ यात्राः बाँध निर्माण को मांगा समर्थन, युवा चेतना का जनसम्पर्क
रोहित सिंह ने कहा कि गाँव-घर बचाओ यात्रा के समापन के बाद बलिया में बांध निर्माण को लेकर बड़ा प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर अजय राय मुन्ना, बैजू राय, लक्ष्मण मिश्रा, रामसिंहासन मिश्रा, अजय ओझा, सैफ नवाज, आदित्य चौबे, राहुल राय, शिवम राय आदि उपस्थित रहे।;
बलिया नसीराबाद गाँव से युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने गाँव-घर बचाओ यात्रा का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने नसीराबाद, मुबारकपुर, देवरिया कला, सरफ़ुद्दीनपुर, दरामपुर, खोड़ीपाकड़ गाँवों का दौरा कर बांध निर्माण हेतु जनसमर्थन माँगा।
सोई है योगी सरकार
श्री सिंह ने कहा कि उज्ज्वला योजना का प्रचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पूरे देश में किया परंतु आज उज्ज्वला की जन्मभूमि हैबतपुर सहित एक दर्जन गाँव और शहर अपने अस्तित्व की बाट जोह रहा है परंतु सरकार सोई है।
राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मालदेपुर मोड़ से गंगा नदी अब मुश्किल से 700 मीटर की दूरी पर है परंतु योगी सरकार सोई है। श्री सिंह ने कहा की युवा चेतना पूरी ताकत के साथ बांध निर्माण हेतु प्रयासरत है।
श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार को जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। श्री सिंह ने कहा की हम सड़क पर जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।श्री सिंह ने कहा की युवा चेतना को जनता सहयोग करे हम परिवर्तन करेंगे।
रोहित सिंह ने कहा कि गाँव-घर बचाओ यात्रा के समापन के बाद बलिया में बांध निर्माण को लेकर बड़ा प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर अजय राय मुन्ना, बैजू राय, लक्ष्मण मिश्रा, रामसिंहासन मिश्रा, अजय ओझा, सैफ नवाज, आदित्य चौबे, राहुल राय, शिवम राय आदि उपस्थित रहे।