स्कूल बस पलटने से तीन दर्जन बच्चे घायल, कई गंभीर, पिछले हादसे से नहीं लिया सबक

अवागढ़ कस्बे के सिटी कॉन्वेंट स्कूल की बस उडे़री के करीब अनियंत्रित होकर पलट गई और नीचे खड्ड में गिर गई। बस में करीब 40 से ज्यादा बच्चे सवार थे, जिनमें से आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।;

Update:2017-02-28 14:38 IST

एटा/बिजनौर: अवागढ़ में एक स्कूली बस पलट जाने से तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये। घायलों में आधा दर्जन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद अभिभावकों में कोहराम मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

लापरवाही में हादसा

-अवागढ़ कस्बे के सिटी कॉन्वेंट स्कूल की बस उडे़री के करीब अनियंत्रित होकर पलट गई और नीचे खड्ड में गिर गई।

-बस में 40 से ज्यादा बच्चे सवार थे, जिनमें से आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

-सूचना मिलते ही, एसडीएम, सीओ और एआरटीओ मौके पर पहुंच गये, लेकिन शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी 2 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा।

-घटना के बाद एक तरफ बच्चों के परिवारों में कोहराम मच गया तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में स्कूलों की लापरवाही को लेकर आक्रोश फैल गया।

-बताया जा रहा है कि सिटी कॉन्वेंट स्कूल की बस यूपी 83 टी 6549 का चालक रवि लापरवाही से बस चला रहा था।

-चक रोड पर बस अनियंत्रित हो गई और किला रोड कोठी के सामने अचानक पलट गई।

-घायल बच्चों को नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है।

नहीं लिया सबक

-बता दें कि एक हफ्ते पहले ही एक स्कूली बस बिजली के तारों की चपेट में आने से बच गई थी।

-इससे पहले, 19 जनवरी को जिले के अलीगंज कस्बे में एक स्कूली बस हादसे में 13 बच्‍चों की मौत हो गई थी।

-अलीगंज का यह स्कूल डीएम के बंदी के ऐलान के बावजूद खोला गया था।

बिजनौर में एक स्कूली वैन और ट्रक की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे और महिलाएं घायल हो गए। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमे दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

-यह हादसा नेशनल हाईवे 119 पर किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भनेड़ा में उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ़्तार ट्रक का टायर फट गया।

-टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही स्कूली वैन को टक्कर मारते हुए पलट गया और रोड के किनारे एक गड्ढे में गिर गया।

-हादसे के बाद वैन में सवार एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई जबकि उसमें सवार आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

-घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से दो बच्चों को रेफर किया गया है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

 

Tags:    

Similar News