School Reopening: यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे एक से 8वीं कक्षा तक के स्कूल, कोविड नियमों का करना होगा पालन
School Reopening: स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों की उपस्थिति जरूरत के मुताबिक होगी।;
School Reopening: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है। अब इसके बाद स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है। प्रदेश में एक जुलाई से पहली से आठवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल एक आदेश जारी किया है। लेकिन अभी स्कूल सिर्फ प्रशासनिक कार्यों के लिए ही खोले जाएंगे।
स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों की उपस्थिति जरूरत के मुताबिक होगी। अभी स्कूलों में कक्षाएं अगले आदेश तक नहीं शुरू होंगी। स्कूलों में पढ़ाई की गतिविधियां आॅनलाइन के माध्यम से चलाई जाएंगी।
राज्य में कोरोना के केस कमी आने के बाद सरकार के स्तर पर स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई है। लेकिन स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। इससे पहले 30 जून तक स्कूलों को बंद कर दिया गया था।