UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान
इमरान मसूद ने परिवार संग डाला वोट, कहा बनेगी सपा सरकार
सपा नेता इमरान मसूद आज सहारनपुर में अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे। इमरान मसूद ने दावा किया, कि बीजेपी को प्रदेश में 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, सहारनपुर में सपा का परचम लहराएगा। बीजेपी जीरो पर रहेगी। उन्होंने कहा, कि 'बीजेपी के शासन से लोग त्रस्त हैं। उन्नाव कांड, हाथरस, लखीमपुर जैसी कई घटनाएं हुई हैं। अब लोगों को समझ आ गया है। लोग त्रस्त हैं इस बार सपा की सरकार बनेगी।'
डीपी यादव ने परिवारवालों डाला वोट
बदायूं जिले में डीपी यादव अपने बेटे, बहू के साथ वोट डालने बूथ पर पहुंचे। डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव विदेश से पढ़कर आए हैं। वह इस बार सहसवान विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वो भी चुनाव लड़ रहे हैं।
अमरोहा में 9 बजे तक 7.65 फीसद मतदान
-अमरोहा जिले में सुबह 9 बजे तक 7.65 प्रतिशत वोटिंग हुई।
-अमरोहा में 6.4 प्रतिशत
-धनौरा में 7.2 फीसदी
-हसनपुर में 9.5 फीसद
-नौगवां सादत 7.5 प्रतिशत वोटिंग हुई।
सहारनपुर: कैराना संसदीय सीट से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गांव दूधला में मतदान किया। कहा, इस बार फिर आएगी बीजेपी सरकार।
'मैंने मोदी के लिए वोट दिया'
सहारनपुर: 81 वर्ष की महिला अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंची पोलिंग बूथ। उन्होंने कहा, 'हम ही तो बच्चों को बताएंगे कि अपने मत का उपयोग करना जरूरी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के लिए बीजेपी को वोट दिया है। क्योंकि, मोदी ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। आयुष्मान कार्ड दिया। और क्षेत्र में विकास भी किया।
उत्तर प्रदेश में 9.45 प्रतिशत मतदान
अमरोहा में सुबह 9 बजे तक 7.65 फीसद मतदान हुआ।
-मुरादाबाद में सुबह 9:00 बजे तक 9.86 प्रतिशत वोट पड़े।
-रामपुर में सुबह 9 बजे तक 8.27 फीसदी वोटिंग हुई।
-सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक 9.70 फीसदी वोट पड़े
-यूपी के संभल जिले में सुबह 09:00 बजे तक 10.76 प्रतिशत मतदान हुआ।
-शाहजहांपुर में सुबह 9 बजे तक 9.17 फीसद वोट पड़े।
-बरेली में सुबह 9 बजे तक 8.31 फीसदी वोटिंग हुई
-बिजनौर में सुबह 9 बजे तक 10.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
-बदायूं में सुबह 9 बजे तक 9.18 प्रतिशत मतदान हुआ
बीजेपी नेता जितिन प्रसाद बोले- हम 300 से ज्यादा सीट जीतेंगे
शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता जितिन प्रसाद ने आज मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में बीजेपी की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की वोट देने की अपील
उत्तर प्रदेश में जारी दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया। वो लिखती हैं, यूपी के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए। उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए।
डीआईजी बोले- सभी इलाकों में सुरक्षा अधिकारी भ्रमण कर रहे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान को लेकर सहारनपुर के डीआईजी ने बताया, 'हमने सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए हैं कि मतदाताओं को पूरी तरह से सुरक्षा का एहसास रहे। राज्य की सभी सीमा और पोलिंग बूथ पर हमने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी है। इस संबंध में सहारनपुर के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने कहा, 'सहारनपुर जिला उत्तराखंड की सीमा से भी लगता है। आज उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है। इसलिए हमने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। सभी इलाकों में सुरक्षा अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं।'
उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की कुल 55 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.45 फीसदी मतदान।