UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश : सुबह 9:00 बजे तक सबसे ज्यादा अमरोहा में 10.83 प्रतिशत मतदान।
मुख्तार अब्बास नकवी ने लाइन में लगकर डाला वोट
राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। रामपुर में मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखे। उन्होंने आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सहारनपुर में मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
सहारनपुर जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह के समय वोटरों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। भारी संख्या में पुलिस बल, और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वोटर्स सुबह 7 बजे से बूथों पर कतारबद्ध मतदान कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- मतदाताओं ने अखिलेश-जयंत को 'ठंडा' किया
उत्तर प्रदेश के में आज दूसरे चरण के मतदान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में काफी कुछ कहा। इसमें सीएम योगी ने दावा किया, कि पहले चरण के मतदान के बाद साफ है कि बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, कि 'पहले चरण के मतदान के बाद वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ठंडा कर दिया है।'
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया मतदान
शाहजहांपुर शहर में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह 7 बजे अपना मत डाला। मीडिया से बातचीत में सुरेश खन्ना ने कहा, कि 'विकास ही बीजेपी की जीत का आधार बनेगा। पहले चरण की वोटिंग ने ही विपक्षियों को परास्त कर दिया। अब दूसरे चरण में भी विरोधी परास्त होंगे। शाहजहांपुर की छह सीटों पर लगभग 22 लाख मतदाता मतदान करेंगे।'
मायावती बोलीं- डर और लालच से मुक्त होकर वोट डालें
आज दूसरे चरण के मतदान के लिए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। सभी प्रकार की लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारंटी है। आपके इस प्रयास में बसपा हमेशा आपके साथ खड़ी है।'
सहारनपुर जनपद के बेहट विधानसभा क्षेत्र में बूथ नं 12 में ईवीएम नहीं हुई शुरू