सचिवालय की गोपनीय चिठ्ठी सोशल मीडिया पर वायरल, SSP मुरादाबाद को हटाने का जिक्र

Update: 2016-09-25 07:18 GMT

लखनऊः यूपी के समाजवादी कुनबे में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री सचिवालय की प्रमुख सचिव गृह को लिखी चिठ्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिठ्ठी में एसएसपी मुरादाबाद नितिन तिवारी को हटाकर उनकी जगह फरुखाबाद के एसएसपी राजेश कृष्ण को तैनात किए जाने का ज़िक्र है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चिठ्ठी के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अब इस बात की जांच शुरू हो गई है कि सीएम दफ्तर की ये चिठ्ठी लीक कहा से हुई।

यह भी पढें... EXCLUSIVE: उरी अटैक रोक सकती थी UP पुलिस, ALERT मिलने के बाद भी रही चुप

क्‍या है पूरा मामला

-मुख्यमंत्री सचिवालय की गोपनीय चिठ्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

-विशेष सचिव मुख्यमंत्री जीएस नवीन कुमार ने प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा को चिट्ठी लिखी है।

-इसमें एसएसपी मुरादाबाद नितिन तिवारी को हटाकर उनकी जगह एसएसपी फरुखाबाद राजेश कृष्ण को तैनात किये जाने के पत्र लिखते हुए प्रस्ताव मांगा था।

जनप्रतिनिधियों ने की एसएसपी को हटाने की मांग

-इस चिठ्ठी में ज़िक्र है कि जनप्रिनिधियों ने एसएसपी मुरादाबाद नितिन तिवारी को हटाने की मांग की है।

-लेकिन स्थानांतरण आदेश तो छोड़िए सीएम आॅफिस प्रस्ताव तक नहीं पहुंचा।

-उससे पहले ही सीएम दफ्तर की चिठ्ठी लीक हो गई।

-बताया ये भी जा रहा है कि सीएम आॅफिस की चिठ्ठी बाक़ायदा सुनियोजित ढंग से विपक्षी दल के नेताओं तक भी पहुंचा दी गई है।

-विधानसभा सत्र के दौरान भी मुरादाबाद के विधायकों और जिलाध्यक्ष ने एसएसपी मुरादाबाद नितिन तिवारी पर -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और मनमानी का आरोप लगाया था।

-साथ ही उन्हें हटाए जाने की मांग की थी। माना जा रहा है की इसी क्रम में ये चिठ्ठी जारी हुई है।

देवाशीष पांडा के करीबी हैं नितिन

-नितिन तिवारी को प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा का सब से क़रीबी आईपीएस अफसर माना जाता है ।

-चिठ्ठी लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है साथ ही इस बात की जांच भी शुरू हो गई है कि आखिर ये चिठ्ठी लीक कहां से हुई है। -आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि एसएसपी मुरादाबाद नितिन तिवारी ने ही अपनी कुर्सी बचाने के लिए ये चिठ्ठी लीक करा दी।

-नितिन तिवारी उन चुनिंदा आईपीएस अफसरों में हैं जिसने कम वक़्त में ही गाजियाबाद, सहारनपुर, मथुरा और मुरादाबाद जैसे बड़े ज़िलों में तैनाती पाई है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की बैठक से पहले लीक हुई चिट्ठी

-सीएम दफ्तर की चिठ्ठी ऐसे समय में लीक हुई है जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं।

-सोमवार को प्रदेश भर के पुलिस महानिरीक्षकों, मण्डलायुक्तों, पुलिस उपमहानिरीक्षकों, ज़िलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों / पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

-इससे पहले नसीम ज़ैदी आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करेंगे जिसमें पॉलिटिकल प्रेशर में ट्रांसफर किए जाने की शिकायत की विपक्षियों ने तैयारी की हुई है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें सोशल साइड्स पर वायरल हो रहा लेटर...

Tags:    

Similar News