इस रेलवे स्टेशन की सुरक्षा होगी हाइटेक, पंक्षी का भी पर मारना होगा मुश्किल
उत्तर रेलवे प्रशासन ने राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम) के तहत सुरक्षा व्यवस्था अभेद बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसलिए अब यहां पर 190 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे।
लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन ने राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम) के तहत सुरक्षा व्यवस्था अभेद बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसलिए अब यहां पर 190 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें...शिवपाल यादव ने योगी सरकार को लेकर ये क्या कह दिया?
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बहुत अधिक आवागमन रहता है। इसलिए एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 54 एचडी सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। बाद में 65 और कैमरे लगाए गए थे। अब इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत 190 सीसीटीवी कैमरे और लगने से सुरक्षा व्यवस्था अभेद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें...OMG: राह में पड़ी वस्तुओं को भूलकर भी ना लगाये हाथ, हो सकता कांड
सीपीआरओ ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश की ओर चार व दूसरे प्रवेश पर दो स्कैनर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर बने अमानती घर में भी बगैर जांच के सामान नहीं रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहली बार विस्फोटक निपटान प्रणाली (एक्सप्लोजिव डिस्पोजल सिस्टम) भी लगाई जाएगी। इससे विस्फोटक निष्क्रिय करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें...बिजनौर: नहर में तैरते मिले दो अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी
इसके अलावा चारबाग स्टेशन पर गाड़ियों की गहन जांच करने के लिए 'व्हीकल सर्विलांस सिस्टम' लगाए जाएंगे। ये अंडरग्राउंड सिस्टम मुख्य प्रवेश से लेकर दूसरे प्रवेश द्वार तक लगेगा।