UP के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर का निधन, नोएडा में चल रहा था इलाज
कोरोना से पीड़ित यूपी कैडर के आईपीएस अफसर जावेद अख्तर का निधन हो गया है। उनका इलाज मैक्स हॉस्पिटल नोएडा में चल रहा था।;
नोएडा: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर ( IPS Javed Akhtar) का निधन हो गया है। वह नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर उनका इलाज चल रहा था । आपको बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर का जुलाई 2021 में ही रिटायरमेंट था और वह फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। वहां पर उन्हें होमगार्ड सिविल डिफेंस और फायर सर्विस के डीजी पद पर तैनाती मिली थी।
यूपी कैडर के इस आईपीएस अफसर जावेद अख्तर को 2019 में एक और आईपीएस अफसर नासिर कमाल के साथ केंद्र सरकार में डायरेक्टर जनरल पद के लिए नामित किया गया था।आईपीएस अफसर जावेद अख्तर 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।