देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना जमील सिकरोढवी का निधन

मौलाना जमील लम्बे समय से दारूल उलूम देवबंद मे बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे पिछले काफी समय से बीमार थे ओर उन्हे उपचार के लिये दिल्ली के अस्पताल मे भर्ती किया गया था जहां रविवार शाम उन्होंने अन्तिम सांस ली।

Update:2019-04-01 13:31 IST

सहारनपुर: उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षा केंद्र दारूल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना जमील सिकरोढवी का लम्बी बीमारी के बाद रविवार देर रात निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।

ये भी देखें:अखिलेश संग क्रांति रथ पर सवार हो नामांकन करने मैनपुरी पहुंचे मुलायम

मौलाना जमील लम्बे समय से दारूल उलूम देवबंद मे बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे पिछले काफी समय से बीमार थे ओर उन्हे उपचार के लिये दिल्ली के अस्पताल मे भर्ती किया गया था जहां रविवार शाम उन्होंने अन्तिम सांस ली।

ये भी देखें:अरब नेताओं ने अमेरिका के ‘गोलन हाइट्स’ निर्णय की निंदा की

उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। देवबंद दारूल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी सहित देवबंद की विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक ओर शैक्षिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News