किसान यूनियन के लोग चढ़ गए टंकी पर, फिर हुआ ये...
लोग यूनियन के लखीमपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की गिरफ्तारी से आक्रोशित हैं, हम उनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
लखनऊ: राजधानी के दुबग्गा के जागर्स पार्क के निकट पानी की टंकी पर सोमवार सुबह एक बार फिर हंगामा हुआ। अपनी मांगों को लेकर किसान यूनियन के सात लोग पानी की टंकी पर चढ गए।
ये भी पढ़ें—RCEP समझौते पर सस्पेंस! जानें क्यों उतावला है चीन, भारत की ये है मांग
ये भी पढ़ें—बवाल ही बवाल! दिल्ली की आंच कानपुर तक, वकीलों ने पुलिस को पीटा
इन लोगों का कहना है कि हम लोग यूनियन के लखीमपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की गिरफ्तारी से आक्रोशित हैं, हम उनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की धमकी भी दी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराते हुए समझाने का प्रयास करके लोगों का नीचे उतारा गया।
ये भी पढ़ें—तस्वीरों में देखें लखनऊ में छाया स्मॉग का प्रकोप
टंकी पर चढ़ने वालों में किसान यूनियन के पदाअधिकारी अर्जुन सिंह गौरैया, मानवेन्द्र सिंह नवीपनाह, आकाश रावत, उर्मिला रवतन निवासी तिलसुवा, राम रावत, कमलेश रावत, रमेश गौतम निवासी गौरैया माल शामिल थे।