शाहजहांपुर: बाइक सवारों ने 10 KM तक किया कार का पीछा, फिर चौराहे पर हुआ ऐसा

शाहजहांपुर से एक नव दम्पत्ति कार में सवार होकर पुवायां कस्बे की ओर जा रहे थे। तभी सिंधौली थाना क्षेत्र से बाईक सवार दो युवक उनके पीछा करने लगे।

Update:2021-02-19 11:10 IST
शाहजहांपुर: बाइक सवारों ने 10 KM तक किया कार का पीछा, फिर चौराहे पर हुआ ऐसा (PC: social media)

शाहजहांपुर: करीब 10 किलोमीटर दूर तक बाइक सवार कार का पीछा करते रहे, कई बार कार और बाइक सवारों के बीच कहासुनी भी हुई, कार में नव दम्पत्ति सवार थे, पीछा करने के दौरान कार सवार महिला ने जेवर भी उतार दिए और सदमें कार को नही रोका नही। जब पुवायां कस्बे में पहुंचे और चौराहे पर पुलिस को देखा तब कार को रोका और उसके बाद बाइक सवार फरार हो गए। थाने पहुंचने पर पुलिस ने साइड लगने को लेकर कहासुनी की बात कहकर कार नव दम्पत्ति को समझाकर घर भेज दिया।

ये भी पढ़ें:बंगाल:शहीदों को आज श्रद्धांजलि देंगे शाह,विश्वभारती के दीक्षांत को मोदी करेंगे संबोधित

दरअसल शाहजहांपुर से एक नव दम्पत्ति कार में सवार होकर पुवायां कस्बे की ओर जा रहे थे। तभी सिंधौली थाना क्षेत्र से बाईक सवार दो युवक उनके पीछा करने लगे। सिंधौली से पुवायां कस्बे की बीच 10 किलोमीटर का सफर नव दम्पत्ति का सदमें में गुजरा। इस दौरान महिला ने जेवर उतारकर रख लिए, कार के शीशे चढ़ा लिए। आरोप है कि, कई जगह पर सूनसान इलाके में बाइक सवारों ने कार को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन कार को न रोककर सीधे पुवायां कस्बे के राजीव चौक पर पुलिस को देखकर उनके पास रोकी।

जैसे ही पुलिस पहुंची तभी बाइक सवार युवक फरार हो गए

जैसे ही पुलिस पहुची तभी बाइक सवार युवक फरार हो गए। उसके बाद कार सवार नव दम्पत्ति सीधे थाने पहुचे, जहां उन्होंने घटना इंस्पेक्टर को बताई। लेकिन इंस्पेक्टर का मानना है कि, कार और बाइक सवार के बीच साइड लगने के कारण कहासुनी हो गई थी। इसलिए वह इनका पीछा कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र: गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

इंस्पेक्टर कुंअर बहादुर सिंह ने बताया

इंस्पेक्टर कुंअर बहादुर सिंह ने बताया कि, कार सवार दम्पत्ति ने पीछा करने का आरोप लगाया है। लेकिन प्रतीत हो रहा है कि, रास्ते में साइड लगने को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल तहरीर नही मिली है। परिवार को घर भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News