शाहजहांपुर: नुक्कड़ नाटक से बच्चों ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। आज महिला कांस्टेबलों ने रोडवेज बस अड्डे पर पहुचकर महिलाओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
शाहजहांपुर: हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। आज महिला कांस्टेबलों ने रोडवेज बस अड्डे पर पहुचकर महिलाओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा मदरसे के बच्चों ने चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया। साथ ही बच्चों से ही ट्रैफिक को रोकने के बाद रवाना कराया गया।
कोहरे के कारण हादसों में इजाफा
दरअसल, कोहरे के कारण हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लेकिन वाहन चलाने वाले लोग नियमों का पालन करने को तैयार नही है। यातायात पुलिस लगातार अलग अलग तरह से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। महिला कांस्टेबलों ने रोडवेज बस अड्डे पर जाकर लोगों को यातायात नियमों पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें : ई चालान के प्रकरणों के निस्तारण का लिए होगी ई कोर्ट की स्थापना : मुख्यमंत्री
ट्रैफिक नियमों का पालन कराया
वहीं नूरउल हुदा मदरसे के बच्चों को सबसे पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराया, उसके बाद बच्चों ने खिरनीबाग चौराहे पर नुक्कड़ नाटक करके आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया, इतना ही नही लोगों जागरूकता लाई जा सके। इसके लिए यातायात प्रभारी ने चौराहे पर ट्रैफिक को रोकने के बाद बच्चों से रवाना करवाया।
लगातार यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन लोग अभी भी बगैर हैल्मेट लगाए बाईक चलाते देखे जाते हैं। जबकि हादसों में सबसे ज्यादा होने वाली मौतें बगैर हैल्मेट लगाकर चलाने से होती है। फिर भी लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है।
रिपोर्ट- आसिफ अली
ये भी पढ़ें : जौनपुर: शौचालय में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस