शाहजहांपुर: सट्टे के अवैध कारोबार में खाकीवर्दी वालें, चौकी इंचार्ज व सिपाही निलंबित
चौक कोतवाली के साउथ सिटी में पिछले लंबे से सट्टे का अवैध कारोबार हो रहा था। चौक कोतवाल से लेकर चौकी इंचार्ज को भनक भी नही थी और एसओजी ने छापेमारी करके 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया था।
शाहजहांपुर: सट्टे के अवैध कारोबार के खुलासे के बाद अब पुलिस की मिलीभगत सामने आने लगी है। चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर सट्टा होता रहा और चौकी इंचार्ज बेखर रहे। एसपी ने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। हालांकि इंस्पेक्टर पर एसपी ने मेहरबानी दिखा दी। जबकि जिस क्षेत्र में सट्टा हो रहा था, वह पूरा इलाका चौक कोतवाली क्षेत्र में ही आता है। चौक कोतवाल भी सट्टे के कारोबार से बेखबर थे। एसओजी ने छापेमारी कर 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 16 लाख रूपये भी बरामद किए थे।
ये भी पढ़ें:Tokyo Olympic 2021: खिलाड़ियों पर सख्त पहरा, मौज-मस्ती और शॉपिंग पर रोक
कोतवाली के साउथ सिटी में पिछले लंबे से सट्टे का अवैध कारोबार हो रहा था
दरअसल चौक कोतवाली के साउथ सिटी में पिछले लंबे से सट्टे का अवैध कारोबार हो रहा था। चौक कोतवाल से लेकर चौकी इंचार्ज को भनक भी नही थी और एसओजी ने छापेमारी करके 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 16 लाख रूपये की नकदी बरामद की थी। खुलासे के बाद पुलिस पर ही सवाल उठना शुरू हो गये थे।
एसपी ने अजीजगंज चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। हालांकि एक बार फिर इस कार्यवाही ने साबित कर दिया कि, आखिर कमजोर कड़ी को ही आसानी निशाना बनाया जा सकता था। अवैध कारोबार की भनक तो चौक कोतवाल को भी नही थी, आखिर महज दरोगा और सिपाही ही जिम्मेदार क्यों माने गए? इंस्पेक्टर पर मेहरबानी क्यों दिखाई गई ये तो बड़े साहब ही जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें:अभिषेक के जन्मदिन पर बिग बी ने शेयर किया पोस्ट, आप भी हो जाएंगे भावुक
सट्टे का कारोबार बगैर खाकी और खादी के नही किया जा सकता है
सट्टे के अवैध कारोबार में सट्टे की संलिप्तता किसकी है, इसकी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं। पिछले लंबे समय सेे सट्टे का अवैध कारोबार शहर में चल रहा है। सट्टे का कारोबार बगैर खाकी और खादी के नही किया जा सकता है। क्योंकि शहर के हर गली मोहल्ले में सट्टे की दुकाने चल रही हैं। जब सख्ती ज्यादा होती है तो, सट्टा लिखने वाले वाटसएप का इस्तेमाल करते हैं।
ये सब हथकंडे पुलिस को भी पता होते हैं। लेकिन सट्टे को आजतक पूरी तरह से बंद नही किया जा सका है। वाकई जांच सही दिशा में चलती रही तो, सट्टे के अवैध कारोबार में पुलिस के छोटे बड़े अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ जाएगी। एसपी का कहना है कि, सीओ सिटी की जांच के आधार पर चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित किया गया है।
रिपोर्ट- आसिफ अली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।