शाहजहांपुर: चोरी को लेकर दो महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
डग्गामार वाहन में महिला का पर्स और मोबाइल एक महिला चोर ने चुरा लिया। किराये के पैसे देने के लिए पर्स ढूंढा, महिला को पर्स नही मिला। शक होने पर महिला ने पास में बैठी महिला की तलाशी ली तो, पर्स और मोबाइल बरामद हो गया।
शाहजहांपुर: डग्गामार वाहन में महिला का पर्स और मोबाइल एक महिला चोर ने चुरा लिया। किराये के पैसे देने के लिए पर्स ढूंढा, महिला को पर्स नही मिला। शक होने पर महिला ने पास में बैठी महिला की तलाशी ली तो, पर्स और मोबाइल बरामद हो गया। उसके बाद बीच रोड पर दोनों महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। भीड़ लगी और पुलिस भी मौके पर पहुची गई। पुलिस ने महिला चोर को थाने ले आई। पीड़िता महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: बस्ती: जयंत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- शहीद किसानों को मिले सम्मान
पर्स और मोबाइल चोरी
थाना पुवायां क्षेत्र की रहने वाली महिला उमा देवी अपनी सास के साथ सिंधौली से अपने घर डग्गामार वाहन से जा रही थी। डग्गामार वाहन में महिला के पास दूसरी महिला बैठी थी। उसने उमा देवी का पर्स और उसका मोबाइल चुरा लिया। पुवायां के राजीव चौक के पास महिला वाहन से उतरी तो उसने किराये के पैसे देने के लिए पर्स निकाला, लेकिन उसके पास पर्स और मोबाइल दोनों नही थे।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-23-at-20.52.55.mp4"][/video]
उमा देवी को पास में बैठी महिला के पर शक हुआ। उसने महिला की तलाशी लेने के लिए कहा तो, पास में बैठी महिला नाराज हो गई। हालांकि शोर सुनकर आसपास भीड़ लग गई। तालशी लेने पर उमा देवी का मोबाइल पास में बैठी महिला के पास ही मिला। उसके बाद बीच रोड पर दोनों महिलाओं के बीच मारपीट होने लगी। किसी ने दोनों महिलाओं कि मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस दोनों महिलाओं को थाने ले आई और पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: आगरा: सेना भर्ती में चल रहा था फर्जीवाड़ा, एक दलाल समेत पांच अभ्यर्थी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि, पर्स चुराने को लेकर दो महिलाओं के बीच मारपीट हुइ है। एक महिला के पास चोरी किया हुआ मोबाईल और पर्स बरामद हुआ था। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: आसिफ अली