शर्म करो DM हाथरस: तेजी से हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, आ रहे ढेरों ट्वीट

कई लोगों ने उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग भी की है जबकि कुछ लोग तो इतने आक्रोश में हैं कि डीएम को भी मुआवजा देने की पेशकश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शर्म करो डीएम हाथरस हैशटैग छाया रहा।

Update:2020-10-02 19:38 IST
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शर्म करो डीएम हाथरस हैशटैग

लखनऊ हाथरस गैंगरेप पीडिता के परिवारीजनों को धमका रहे डीएम हाथरस का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। कई लोगों ने उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग भी की है जबकि कुछ लोग तो इतने आक्रोश में हैं कि डीएम को भी मुआवजा देने की पेशकश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शर्म करो डीएम हाथरस हैशटैग छाया रहा।

यह पढ़ें....बॉलीवुड में बड़ा खुलासा: सामने आया कास्टिंग काउच का सच, हिल गए सभी

 

बेहद तीखी टिप्पणियां

हाथरस मामले में जिला प्रशासन की भूमिका से लोग खासे नाराज हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी हाथरस पीके लक्षकार को लेकर लोगों ने बेहद तीखी टिप्पणियां की हैं। लोग उस वीडियो को देखकर बेहद आक्रोशित हैं जिसमें पीडिता के गांव में उसके घर के अंदर बैठे हाथरस के जिलाधिकारी पीडिता के पिता को धमका रहे हैं कि अगर वह इसी तरह बार- बार अपना बयान बदलते रहे तो प्रशासन भी अपने वादे से बदल सकता है। तब उनका नुकसान होगा। यही इतना नहीं पीडिता के पिता को समझाने की कोशिश में वह असंवेदनशील भी हो जाते हैं और कहते हैं कि अभी अगर आपकी बेटी कोरोना से मर जाती तो मुआवजा भी नहीं मिलता। अब कम से कम इतना मुआवजा दिया जा रहा है।

 

 

यह पढ़ें....आतंकी बनाने की मशीन: पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग, अब NIA ने लिया सख्त एक्शन

ट्विटर

बस तुम राम बन जाओ

डीएम हाथरस के इस वीडियो को देखकर लोग बेहद नाराज हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग डीएम हाथरस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि ऐसे डीएम को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। अंकित श्रीरामवार ने लिखा कि सीता भी होंगी सुरक्षित यहां और मंदिर भी बन जाएगा। बस तुम राम बन जाओ तो सब कुछ मुमकिन हो जाएगा।

 

अरजी ने लिखा है कि ऐसे कोल्ड ब्लडेड अधिकारी भी इस देश में हैं। आईएएस एसोसिएशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह के प्रशिक्षण से तैयार होते हैं। यह शर्मनाक है। आपके अधिकारी पर कोई गलत बोल दे तो एसोसिएशन तुरंत निंदा करती है और अब? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने अपील की है कि वह तुरंत ऐसे जिलाधिकारी को निलंबित करें। अमन धनराजगीर ने लिखा है कि जब तानाशाही आती है तो उसके साथ ही क्रांति का भी जन्म होता है।

अखिलेश तिवारी

Tags:    

Similar News