शिवपाल बोले- नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था चरमराई, उबरने में लगेंगे कई साल

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश को इस बिगड़ी अर्थ व्यवस्था से उबरने में 50 दिन नहीं, बल्कि कई साल लगेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवसाय बंद हो गए हैं, लोग परेशान हैं और पूरा देश लाइन में लगा है।

Update: 2016-12-01 14:33 GMT

कानपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि नोटबंदी से देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है और इससे उबरने में कई साल लगेंगे। शिवपाल ने कहा कि अब तक जिन देशों ने भी करेंसी बंद की है, उनकी आर्थिक स्थिति डावांडोल हो गई है। शिवपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर पहुंचे थे।

चरमरा गई अर्थव्यवस्था

-सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश को इस बिगड़ी अर्थव्यवस्था से उबरने में 50 दिन नहीं, बल्कि कई साल लगेंगे।

-शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे यह कदम उठाया है।

-उन्होंने कहा कि सभी व्यवसाय बंद हो गए हैं, लोग परेशान हैं और पूरा देश लाइन में लगा है।

-शिवपाल ने कहा कि मोदी ने विदेशों से काला धन लाने का वादा किया था, लेकिन अब देश में ही सबको लाइन में खड़ा कर दिया है।

पीछे चला गया देश

-शिवपाल ने कहा कि देश विकास के मामले में बहुत पीछे चला जाएगा।

-समाजवादी पार्टी नोटबंदी का विरोध कर रही है और करती रहेगी।

-सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी साहब को पता चल जाएगा, कि उन्होंने क्या किया है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News