Etawah: भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शिवपाल यादव के खास लोगों को मिली तरजीह

Etawah News : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भाजपा (BJP) की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के करीबी नेता भी शामिल हुए।

Written By :  Sandeep Mishra
Update:2022-06-11 15:03 IST

BJP Working Committee meeting in Etawah (Image Credit : Social Media)

Etawah News : भाजपा (BJP) की जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रसपा अध्यक्ष व सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के करीबियों के काफी तरजीह मिली है। पिछले विधानसभा चुनाव में प्रसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए इटावा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य को इटावा के वर्तमान भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने मंच में जगह देकर जनपद का काछी, मौर्य व शाक्य समाज के मतदाताओं सम्मान देने का संदेश दिया है।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने की बनी रणनीति

इटावा में सम्पन्न हुई भाजपा की कार्यसमिति की बैठक मे मौजूद सांसद,विधायक व अन्य नेताओं ने मौजूद आम भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार की योजनाओं का गांव गांव गली गली में जाकर जमकर प्रचार करें।

लोकसभा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सेवा व सुशासन एवं गरीब-कल्याण को समर्पित है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है कार्यकर्ताओं के माध्यम से किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने का काम किया जा रहा है, जो काबिलेतारीफ है। ऐसा करने से कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच अपनत्व का जुड़ाव बढ़ रहा है जिसके द्वारा जनता का विश्वास बीजेपी सरकार के प्रति लगातार बढ़ रहा है। जिला कार्यसमिति बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, डॉ रमाकांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके व पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके जिला कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया।

भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर की गई चर्चा

बीजेपी सदर विधायक ने बताया कि पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 वर्ष से देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11.30 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

3 करोड़ से अधिक किसानों को मिला है लाभ

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में यूपी में पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनाना यह दर्शाता है कि जनता का विश्वास भाजपा के प्रति निरन्तर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में अनेकों कार्य किए है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत प्रति वर्ष 4% के ब्याज पर 3 करोड़ से अधिक किसानो को 3.4 लाख करोड़ का क्रेडिट लाभ मिला तथा 23 करोड़ किसानो को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए है। MSP की लगत को डेढ़ गुना किया गया तथा नीम कोटेड यूरिया की पहल से कालाबाजारी रोकी गयी है।आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है जिसमें 3.2 करोड़ लोगों ने 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 37.52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया गया।

कार्यसमिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया। जिला कार्यसमिति बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, रामकुमार चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, अच्युत मिश्रा दिलीप मिश्रा, पर्वत सिंह यादव, राजबहादुर यादव, सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री सहित जिला कार्यसमिति सदस्यगण उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News