Shravasti News:जिले में धूमधाम से मनाया गया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएम ने अधिकारियों और छात्रों को दिलाई शपथ

Shravasti News: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्रावस्ती जिले में व्यापक आयोजन किए गए। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई गई।;

Update:2025-01-25 17:47 IST

DM administer oath on 15th national voters day (Photo: Social Media)

Shravasti News: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्रावस्ती जिले में व्यापक आयोजन किए गए। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर से कमाण्डेट होमगार्ड की अगुवाई में एक रैली भी निकाली गई, जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके बाद, जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के साथ जूनियर हाई स्कूल भिनगा में आयोजित कार्यक्रम में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ भी दिलाई। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हरिहरपुररानी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो कार्यक्रम की रंगत को और बढ़ा गए।



 


कार्यक्रम के दौरान जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024-25 में बेहतर कार्य करने वाले 6 बीएलओ – लवकुश वर्मा, छत्रपाल, बृजेन्द्र कुमार जायसवाल, मनीष कुमार सोनी, प्रवीन कुमार पाण्डेय, विद्याराम वर्मा – और 1 सुपरवाइजर अशोक कुमार पाठक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 10 युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए गए।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की अहम भूमिका है और हम सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत देने से वंचित न रह जाए। पुलिस अधीक्षक ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे लोकतंत्र का अहम हिस्सा है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें मतदाता जागरूकता दौड़, रैली, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, युवा वोटर और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

SP ने भी दिलाई शपथ

इसके अलावा, शनिवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय में सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। इसके साथ ही थाना और चौकी कार्यालयों में भी प्रभारी अधिकारियों द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। एसपी ने शपथ के बाद स्वयं मतदान करने और आम जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को मतदान में भाग लेना चाहिए।

इकौना तहसील के सत्या द् आर्यन स्कूल और गिलौला क्षेत्र के काशी विश्वनाथ इंटर कॉलेज में भी मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें प्रबंधकों ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस प्रकार, जिलेभर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

Tags:    

Similar News