Shravasti News: 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, प्रदर्शन और परेड के लिए नोडल अधिकारियों को सौंपे दायित्व
Shravasti News: 26 जनवरी की तैयारी को लेकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने बताया है कि गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा।;
Shravasti News:आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने बताया है कि अगामी 26 जनवरी, 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस जिले भर में परंपरागत तरीके से धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। डीएम ने गणतंत्र दिवस को सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिससे गणतंत्र दिवस को व्यवस्थापूर्ण ढंग मनाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 26 जनवरी, 2025 गणतंत्र दिवस पर प्रातः 7.30 बजे 10 किमी साईकिल रेस (कलेक्ट्रेट गेट-2 से पाण्डेयपुरवा व वापस कलेक्ट्रेट गेट-2 पर) बालकों के लिए, स्टेडियम के अन्दर-बालिकाओं के लिए दौड़, प्रातः 08 बजे प्रभातफेरी, प्रातः 8.30 बजे-समस्त सरकारी कार्यालय व भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा झण्डा अभिवादन एवं राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। पंचायती राज विभाग स्वच्छता रथ और स्वच्छ शौचालय का प्रदर्शन करेगा, वहीं वन विभाग द्वारा वन्य जीवों और पेड़-पौधों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। नगर पालिका भिनगा कूड़ा वाहन और ई-रिक्शा सहित सफाईकर्मियों की परेड आयोजित करेगी। चिकित्सा विभाग द्वारा निक्षय वाहन की रैली और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास का प्रदर्शन किया जाएगा। कृषि विभाग कृषि यंत्रों जैसे कम्पाइन मशीन और ड्रोन का प्रदर्शन करेगा।
पशुपालन विभाग मोबाइल वेटनरी यूनिट का प्रदर्शन करेगा, और खादी ग्रामोद्योग विभाग चरखे का प्रदर्शन करेगा। अन्य विभागों में एसएसबी द्वारा पाइप बैंड प्रदर्शन, शिक्षा विभाग द्वारा नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा परेड, और उद्योग विभाग द्वारा थारू क्राफ्ट का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
DM ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को झांकियों की तैयारी और पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रदर्शनी के दौरान ट्रैक्टरों पर संबंधित योजनाओं की जानकारी होर्डिंग्स और आडियो के माध्यम से दर्शायी जाए।
इसके अलावा, मुख्य मार्गों की सजावट के लिए नगर पालिका परिषद भिनगा के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। 25 जनवरी तक सभी विभागीय झांकियों की तैयारी पूरी करने और 26 जनवरी को पुलिस लाइन्स में रिहर्सल आयोजित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।
कौन-कौन रहा मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।