Shravasti News: पीसीएस प्री परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन के साथ कराने को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए ये निर्देश
Shravasti News: बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित कर लेंगे।
Shravasti News: कल रविवार को होने जा रही पीसीएस परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन और शुचिता के साथ कराने को लेकर शनिवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया की अध्यक्षता में जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग, डाक विभाग, कोषाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में डीएम ने इस संबंध में संबंधित को निर्देश दिए हैं कि शासन के मंशानुरूप पीसीएस प्री परीक्षा को नकल विहीन कराये जाएं,ताकि किसी तरह का कोई विवाद भविष्य में न हो सके।
बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित कर लेंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, खाने पीने की सामाग्री, केल्कुलेटर, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री लेकर आना सख्त प्रतिबधित रहेगा। उन्होने कहा कि कक्ष के पास अनुक्रमांक सूची तथा कक्ष (रूम) में जाने के संकेतांक लगायें। सेक्टर मजिस्ट्रेट को कोषागार से प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करने, संबंधित परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराने तथा परीक्षा समाप्ति के उपरान्त गोपनीय बण्डल स्टैटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर डाक घर में जमा कराने तक की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार से प्राप्त प्रश्न-पुस्तिकाओं के गोपनीय ट्रंक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा प्रारम्भ होने से 01 घण्टे (60 मिनट) से पूर्व प्राप्त नहीं कराया जायेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार से प्राप्त प्रश्न-पुस्तिकाओं के गोपनीय ट्रंक को केन्द्र व्यवस्थापक व सह-केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाये तथा प्राप्ति रसीद पर सभी संबंधित के नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर, दिनांक तथा समय का स्पष्ट अंकन किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे आवंटित परीक्षा केन्द्र का आज ही जाकर भ्रमण कर आवागमन के मार्गों तथा विशेष परिस्थितियों हेतु वैकल्पिक मार्गों की जानकारी कर लें, जिससे परीक्षा तिथि को प्रश्न-पत्रों के गोपनीय ट्रंक (बाक्स) परीक्षा केन्द्रों पर समयान्तर्गत पहुँचाने में कोई असुविधा न हो। साथ ही प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवंटित केन्द्र के सापेक्ष गोपनीय ट्रंकों की संख्या के अनुसार वाहन की उपलब्धता पूर्व से सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कल 22 दिसम्बर, 2024 को प्रथम सत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सशस्त्र आरक्षीगण के साथ सुरक्षित अभिरक्षा में प्रश्न-पत्रों के ट्रंक (बाक्स) प्रातः 08ः30 बजे एवं द्वितीय सत्र हेतु अपराह्न 01ः30 बजे तक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराया जाना अत्यावश्यक है।
इसके साथ ही प्रत्येक सत्र की परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड गोपनीय पैकेट्स को डाकघर में बुकिंग कराना होगा । स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा सील्ड पैकेट्स तैयार कराकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुकिंग हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। सील्ड पैकेट्स निर्धारित डाकघर में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा केन्द्र व्यवस्थापक के प्रतिनिधि के साथ जमा कराया जाएगा तथा निर्धारित प्रारूप पर जमा कराने का प्रमाण पत्र दिया जाना आवश्यक है, इस आशय से उन्हें अवगत करा दिया जाए। डीएम ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दे दिए कि वे परीक्षा दिवस को परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र पर भ्रमणशील रहेंगे, केन्द्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कल 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली पीसीएस (प्रा०) परीक्षा-2024 को दोनों पालियों में शुचिता, गोपनीयता, निष्पक्षतापूर्ण एवं पक्षपात रहित तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ड्यूटी में लगे पुलिस बल अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना है । परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अन्दर प्रवेश न करने पाये, इसका ध्यान रखा जाए। जिससे परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2024 का आयोजन कल रविवार को दो सत्रों में (प्रथम सत्र-पूर्वाहन 9ः30 से 11ः30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 2ः30 से 4ः30 बजे तक जनपद के श्री अलक्षेन्द्र इंटर कालेज भिनगा श्रावस्ती, तथा जगतजीत इंटर कालेज इकौना श्रावस्ती और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज वीरगंज जमुनहा श्रावस्ती तीन परीक्षा केन्द्रों को बनाया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी भिनगा, इकौना, जमुनहा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।