Shravasti News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीएम-एसपी ने पुलिस लाइन से 'रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी
Shravasti News: इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही जिले के सभी थानों व चौकियों में प्रभारी अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।;
Shravasti News: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस लाइन भिनगा में सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा लोगों को एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा तक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी, होमगार्ड व पीआरडी के जवान तथा स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता व सामूहिक स्वस्थ जीवन का संदेश देना था। जिसमें सभी ने प्रतिभाग कर राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने व स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही जिले के सभी थानों व चौकियों में प्रभारी अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई, ताकि समाज में इस संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। ज्ञात हो कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है, जिसके उपलक्ष्य में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत के "लौह पुरुष" सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक माने जाते हैं। राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। इसलिए आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत अखंड देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, यातायात क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव, अभिलेख निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व लगभग 150 लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। "रन फॉर यूनिटी" के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता व स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया गया, जिससे यह अवसर और भी महत्वपूर्ण हो गया।