Shravasti news: बौद्ध परिपथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत, किशोरी घायल
Shravasti News: इस बारे में प्रभारी निरीक्षक इकौना राजकुमार सरोज का कहना है कि अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Shravasti News: जिले के इकौना देहात के मजरा बंगाली पुरवा निवासी एक महिला और किशोरी शनिवार शौच के लिए बौद्ध परिपथ पर गई थी। जहां विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज सीएचसी इकौना में चल रहा है।
पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
मिली जानकारी के अनुसार थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम इकौना देहात के मजरा बंगाली पुरवा निवासी रहमतुल (40) पत्नी साबित अली शनिवार गांव की ही तबस्सुम (15) पुत्री सुभान अली के साथ शौच के लिए बौद्ध परिपथ के किनारे गई थी। जहां सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दिया। घटना में महिला रहमतुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती तबस्सुम गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक मौके पर रुके बिना वाहन सहित फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तबस्सुम को सीएचसी इकौना में इलाज चल रहा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक इकौना राजकुमार सरोज का कहना है कि अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने बौद्ध परिपथ पर आये दिन बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र के बौद्ध परिपथ मार्ग पर जगह-जगह ब्रेकर होना चाहिए, जिससे फर्राटे भरना वाले चार पहिया वाहन सावधानी से अपने वाहन को चलाएंगे, किन्तु इस पर सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।इसी कारण बौद्ध परिपथ पर आए दिन दुर्घटनाएं बढ रही हैं।