BJP नेता सस्पेंड, ओवैसी की जुबान काटने पर रखा था एक करोड़ का इनाम

Update:2016-03-17 22:54 IST

इलाहाबाद: ओवैसी की जुबान काटने पर एक करोड़ रुपए देने का बयान देने वाले इलाहाबाद के भाजपा नेता डॉ. श्याम द्विवेदी को भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से निलंबित कर दिया है। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लछमण आचार्य ने श्याम को पद से बर्खास्त कर दिया है।

क्या कहा था बीजेपी नेता ने

-इस बार तो उन्होंने भारत माता का अपमान किया है।

-जो भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोल सकता उसे इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

-उनको इस देश से ही चला जाना चाहिए।

-भारत माता के लिए ओवैसी ने अपशब्द कहे हैं इसके लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

कौन हैं डाॅ. श्याम प्रकाश द्विवेदी?

-बीजेपी काशी प्रांत युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष डाॅ. श्याम प्रकाश द्विवेदी ने ये ऐलान किया था।

-डाॅ. द्विवेदी पेशे से होटल कारोबार से जुड़े हैं।

-इलाहाबाद के बीजेपी जिलाध्यक्ष रामरक्षा दिवेदी के बेटे हैं।

-विधानसभा 2017 के चुनाव के लिए प्रतापपुर से अपनी दावेदारी भी कर रहे थे।

-उनका कहना था कि एमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी आए दिन अपनी जहरीली जुबान से देश का अपमान करते हैं।

Tags:    

Similar News