Siddharth Nagar: वार्षिकोत्सव में 31 छात्र बने हाफ़िज, 6 को मिली आलिम की उपाधि

Siddharth Nagar: अब्दुल रहमान लैसी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मदरसे किसी से कम नहीं है। अपने बच्चों को मदरसे में दाखिला कराए।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-02-27 14:43 IST

वार्षिकोत्सव का आयोजन source: Newstrack 

Siddharth Nagar: जामिया इस्लामिया खैरुल उलूम डुमरियागंज के तत्वाधान में खैर कैंपस बनगांव बरई में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कुरान पाक को मौखिक याद करने वाले 31 छात्रों व दीनी शिक्षा में निपुण होने वाले 6 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई।

छात्रों को किया गया पुरस्कृत

वार्षिकोत्सव में अलग-अलग विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में शब्बीर अहमद मदनी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा दोनों मदरसों के बच्चों के लिए जरूरी है। बदलते परिवेश में धार्मिक शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा हासिल कर बच्चे देश व दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। वहीँ मदरसे के प्रबंधक डॉक्टर फैजान अहमद ने कहा कि दीनी व दुनियावी दोनों तालीम साथ लेकर चलना चाहिए। शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमें किसी भी संघर्ष से गुजरना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक आलिम हमेशा नेकी का रास्ता बताता है और तरक्की का मार्ग ही शिक्षा है।

कार्यक्रम को अब्दुल रहमान लैसी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मदरसे किसी से कम नहीं है। अपने बच्चों को मदरसे में दाखिला कराए। कार्यक्रम को अब्दुल आस वहीदी, हाफिज अब्दुल समी मदनी, अब्दुल कुद्दुस मदनी, सनाउल्लाह सल्फी, अब्दुल रशीद मदनी, मोहम्मद इब्राहिम मदनी, अब्दुल सत्तार सिराजी, फखरुद्दीन नदवी आदि ने भी संबोधित किया। प्रोग्राम का संचालन अब्दुल्लाह सल्फी व अध्यक्षता अब्दुल कुद्दूस मदनी ने की। जबकि इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरआत तिलावते कुरआन पाक से मोहम्मद इमरान ने किया था। 

पगड़ी बांधकर छात्रों का हौसला अफजाई की गयी source: Newstarck


इन बच्चों को किया पुरस्कृत 

अंत में इस वर्ष 31 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिनमें मो इब्राहिम, अबुल आस, अफरोज अहमद, सुहेल अहमद , नदीम, हम्माद , मो सालिम, सलाउद्दीन, अब्दुल साद आदि को हाफ़िजे कुरआन व सफीउर्ररहमान, मो अकरम, अहमद नबील , हिफजुर्ररहमान, सइदुर्रहमान , मो इमरान को आलिम की उपाधि प्रदान की गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा पगड़ी बांधकर छात्रों का हौसला अफजाई की गयी। इस मौके पर डॉ मो अयूब सर्जन, इ. इरशाद अहमद, फैय्याज अहमद, रियाज़ अहमद, आफताब जिगर, जमाल अहमद, अतिकुर्रहमान, अफजाल अहमद, अब्दुल हफीज नदवी, फखरुद्दीन खान, जियाफत हुसैन, मोईद् खान, शाहरुख अहमद, डॉ वासिफ, डा सगीर अहमद, शमीम आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News