Siddharthnagar: ऑपरेशन संवाद कार्यक्रम के तहत 60 गांवों में लगाई गई जन चौपाल, ASP ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

Siddharthnagar: ग्राम मदनपुर के पंचायत भवन में एएसपी सुरेश चंद्र रावत द्वारा जन चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई। 60 गांवों के लोगों ने शिकायत बताई।;

Report :  Intejar Haider
Update:2022-08-21 18:16 IST

ऑपरेशन संवाद कार्यक्रम में ASP ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

Siddharthnagar: रविवार को एसपी अमित कुमार आनंद (SP Amit Kumar Anand) के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन संवाद कार्यक्रम (operation communication program) के अंतर्गत ज़िले के थाना उसका बाजार के ग्राम मदनपुर के पंचायत भवन में एएसपी सुरेश चंद्र रावत (ASP Suresh Chandra Rawat) द्वारा जन चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई। ग्रामीणों द्वारा खराब वाटर टैंक, निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर, सिंचाई हेतु ट्यूबवेल के बार-बार खराब होने की शिकायत बताई।

असामाजिक तत्व के इकट्ठा होने की शिकायत कराई दर्ज

गांव के विद्यालय में विद्यालय अवधि के पश्चात असामाजिक तत्व के इकट्ठा होने की शिकायत दर्ज कराई। एएसपी ने ग्रामीणों को वीमेन पावर लाइन 1090, डोमेस्टिक वायलेंस हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन 112, व साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया।


एएसपी ने साइबर फ्रॉड के वर्तमान प्रचलित तरीकों से किया आगाह

एएसपी सुरेश चंद रावत (ASP Suresh Chandra Rawat) ने साइबर फ्रॉड के वर्तमान प्रचलित तरीकों से आगाह करते हुए साइबर सतर्कता के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया। भूमि संबंधी वादों के संबंध में आपसी सहमति से निराकरण करने अथवा थाना समाधान दिवस व संपूर्ण समाधान दिवस में प्रकरण को ले जाने के लिए बताया गया। मोबाइल गुमशुदगी चरित्र प्रमाण पत्र कार्यक्रम अनुमति आदि के लिए घर बैठे UPCOP एप के माध्यम से आवेदन करने हेतु बताया गया।


उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पुलिस थाने पर नहीं जाना चाहते हैं वह पुलिस से संबंधित कोई भी समस्या होने पर आइजीआरएस पोर्टल पर जाकर यदि अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं तो अंतिम निस्तारण तक शिकायतकर्ता को पुलिस कार्रवाई ऑनलाइन दिखती रहेगी तथा निस्तारण समय सीमा मे व पारदर्शिता पूर्ण दिखेगा। उक्त जन चौपाल में प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार राजेश तिवारी ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। सम्पूर्ण जनपद में थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी गण द्वारा आज कुल 60 गांव में जन चौपाल लगाई गई हैं।

Tags:    

Similar News