Siddharthnagar News: संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, बौद्ध विहार में कार्यक्रम
Siddharthnagar News: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व विधायक व हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने माल्यार्पण किया।;
Siddharthnagar News: डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को डुमरियागंज परिवर्तन चौक पर स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व विधायक व हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में सभी को एक जैसा अधिकार देकर हर वर्ग के विका का मार्ग प्रशस्त किया है। उनके आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत है।
डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
अशोक अग्ररहरि मधुसूदन अग्रहरि, कमलेंद्र त्रिपाठी, शत्रुघन सोनी आदि मौजूद रहे। तहसील मोड़ पर स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर बसपा नेता इरफान मलिक व अतीकुर्रहमान ने माल्यार्पण किया। दोनों ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही सभी वर्गो का उत्थान हो सकता है। दिनेश प्रसाद पांडेय, इरशाद हुसैन सलमान मलिक, अख्तर मलिक, अशोक कुमार गौतम, मिश्रीलाल गौतम आदि मौजूद रहे।
डॉ. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस संकल्प दिवस
जमौता-जमौती स्थित सिद्धार्थ बौद्ध विहार में डॉ. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस संकल्प दिवस के रूप में बनाया गया। राम भरोसे ने बाबा साहब की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया। बौद्ध विहार के संस्थापक अध्यक्ष मनोज सिद्धार्थ ने उपस्थित लोगों को बुद्ध वंदना और त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया। उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर एक-एक कर पुष्प अर्पण किया। मनोज सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में तमाम कठिनाइयां झेलीं, लेकिन जब उनको भारत का संविधान लिखने का मौका मिला तो उसमें सर्व समाज को समानता के सूत्र में पिरोने का काम किया, प्रत्येक व्यक्ति को वोट का अधिकार देकर ऋणी कर दिया।
ये रहे मौजूद
परशुराम गौतम, भगवानदीन, रंजीत गौतम, रामसनेही, मोहम्मद नासिर,जय भीम, डा. राधेश्याम, राकेश कुमार, किशन कुमार, राजमन विश्वकर्मा, गोलू, मुरली, बेचू, पंचम लाल, शिवकुमार गौतम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद जलील, अंकुश गौतम, अक्षय कुमार, लवकुश गौतम, अमर पासवान, रामनरेश आदि मौजूद रहे। मित्र संघ कार्यालय में भी बाबा साहब को याद किया गया। रामप्रकाश गौतम, अभिषेक हिन्दुस्तानी, राम बक्स गौतम, अनिल गौतम, गुड्डन श्रीवास्तव, प्रभात कौशल, सन्दीप पटेल, अंचल अग्रहरि आदि मौजूद रहे।