बीस लोगों को दो अलग-अलग वैक्सीन लगाने के मामले को लेकर हुई कार्रवाई

सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के उप केंद्र औदही कला में 20 लोगों को अलग-अलग वैक्सीन की डोज़ लगाने के मामले में खबर का असर हुआ है।;

Reporter :  Intejar Haider
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-05-27 23:56 IST

कोरोना वैक्सीन (फोटो: newstrack .com)

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के उप केंद्र औदही कला में 20 लोगों को अलग-अलग वैक्सीन की डोज़ लगाने के मामले में खबर का असर हुआ है। सिद्धार्थनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में 3 लोगों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में वैक्सीन लगाने वाली एनम को सस्पेंड कर दिया गया है, वही केंद्र प्रभारी और ब्लॉक कोल्ड चैन मैनेजर को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि 12 दिन पहले हुए इस मामले में जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ बीती शाम कार्रवाई की गई है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो । उन्होंने कहा कि एक मामले में चूक होने पर पूरे सिस्टम को दोषी ठहराना सही नहीं है।

Tags:    

Similar News