Siddharthnagar: एसएसबी व पुलिस टीम ने पकड़ा करोड़ों का चरस, गिरफ्तार तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल
Siddharthnagar News: तस्करों के पास से 10 किलो 860 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 8 लाख 60 हज़ार आंकी गयी।;
Siddharthnagar News: इंडो-नेपाल सीमा पर बीती रात एसएसबी एवं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पार कर रहे दो महिलाओं सहित तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10 किलो 860 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 8 लाख 60 हज़ार आंकी गयी।
अभियुक्तों की पहचान वीर बहादुर (42) सहित दो महिला निवासी नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई। उनके पास से तीन मोबाइल व 18580 इंडियन करेंसी व 6495 नेपाली रुपया बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पूछताछ में तीनों नेपाली तस्करों ने बताया कि वह इस चरस को नेपाल से कम दाम में खरीद कर भारत के हिमाचल प्रदेश में ले जाकर टूरिस्टों को अधिक दाम में बेच कर लाभ कमाते है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत ने बताया कि एसएसबी व पुलिस की टीम बीते बुद्धवार रात में पिलर संख्या 567 ग्राम मुड़िला थाना छेत्र ढेबरुआ में गश्त कर रहे थे। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा चरस तस्करी करने वाले दो महिला सहित तीन को 10.860 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चरस बरामद करने वाली टीम
चरस बरामद करने वाली टीम में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट पंकज साहा, बढ़नी चौकी प्रभारी बृजेश सिंह सहित एसएसबी के एसआई सम्मी खोलिया, कां. शमशेर सिंह, म.कां. पुष्पा कुमारी, मनीषा कुमारी व कां. विनोद कुमार पासवान, हे.कां. राजेश गोड़ शामिल रहे।