Siddharthnagar News: प्राथमिक में हल्लौर तो जूनियर में डुमरियागंज का दबदबा, बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

Siddharthnagar News: बीआरसी डुमरियागंज के परिसर में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया।;

Report :  Intejar Haider
Update:2022-11-06 16:37 IST

लम्बी कूद लगाता खिलाड़ी। 

Siddharthnagar News: बीआरसी डुमरियागंज के परिसर (BRC Dumariaganj campus) में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता (Basic Children two day sports competition) का समापन रविवार को किया गया। खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विजयी प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। बीईओ संजय कुमार ने कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभाएं हैं, जिसे निखारने का कार्य शिक्षक करें। खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

दूसरे दिन आयोजित खेलें 

दूसरे दिन आयोजित खेलों में 200 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर में चंदन कूड़ी को प्रथम, विमलेश भानपुर रानी को द्वितीय स्थान मिला। 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में अरविंद हल्लौर को प्रथम, चंदन कूड़ी को द्वितीय तथा उत्कर्ष बढ़नी को तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में मानसी बयारा को प्रथम, अंकिता हल्लौर को द्वितीय, अंतिमा को तृतीय स्थान मिला।

जूनियर स्तर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में संजू पिपरा रामलाल को प्रथम, मुस्कान को द्वितीय, सीमा को तृतीय स्थान मिला। लंबी कूद जूनियर स्तर बालिका वर्ग में शालिनी को प्रथम, राजनंदनी को द्वितीय, सीमा को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार से लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्रियंका को प्रथम, कविता को द्वितीय, प्रिया को तृतीय स्थान मिला। संपूर्ण खेलों में प्राथमिक स्तर पर हल्लौर न्याय पंचायत व जूनियर स्तर पर डुमरियागंज व कूड़ी न्याय पंचायत का काफी दबदबा देखा गया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान नसीम अहमद, दिनेश सिंह, जनार्दन शुक्ला, अखिलेश चौधरी, आरिफ उस्मानी, अमृतलाल, रामविलास यादव, सजर हैदर, मोहम्मद नदीम, कुलदीप कुमार, गुलाम हुसैन रिजवी, संतोष सिंघानिया, अवधेश मणि, मोहम्मद आरिफ, सुशील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News