Siddharthnagar News: माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Siddharthnagar News: रविवार की सायं जैसे ही पता चला कि माता प्रसाद पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं, समर्थक व कार्यकर्ता खुशियों से झूम उठे। कार्यालय से लेकर चौराहे पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-07-28 16:55 IST

Siddharthnagar News (Pic: Newstrack)

Siddharthnagar News: इटवा विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को समाजवादी पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। ये खबर उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में पहुंची तो यहां जश्न का माहौल छा गया। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इटवा स्थित सपा कार्यालय पर पहुंचने लगे। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यालय से सभी कार्यकर्ता इटवा चौराहे पर पहुंचे। जहां अखिलेश यादव जिंदाबाद, माता प्रसाद पाण्डेय जिंदाबाद, जय-जय अखिलेश की गूंज हर तरफ सुनाई देने लगी। चौराहे पर कार्यकर्ताओं देर तक आतिशबाजी करते हुए पटाखे फोड़े। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

सात बार के विधायक है माता प्रसाद पाण्डेय  

इटवा विधानसभा के ग्राम पिरैला निवासी माता प्रसाद पाण्डेय सात बार के विधायक हैं। स्वास्थ्य मंत्री, श्रम मंत्री के साथ यूपी सरकार में दो-दो विधानसभा अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। पार्टी में इनकी गिनती बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती है। सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह बहुत करीबी थे। विधायक माता प्रसाद पाण्डेय की पत्नी सूर्यमती पाण्डेय इटवा की ब्लाक प्रमुख हैं, जबकि इनकी बहू पिरैला गांव की प्रधान हैं।


हर तरफ छाई खुशी

रविवार की सायं जैसे ही पता चला कि माता प्रसाद पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं, समर्थक व कार्यकर्ता खुशियों से झूम उठे। कार्यालय से लेकर चौराहे पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा। नारेबाजी के साथ लोग चौराहे पर आए और पटाखा फोड़ने के साथ मिष्ठान वितरित किए। जिला महासिचव कमरूज्जमां खान ने कहा कि ये विधानसभा ही नहीं, बल्कि जनपद सिद्धार्थनगर के लिए गौरव की बात है। विधानसभा अध्यक्ष बब्लू खान ने कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय ने हमेशा सदन से लेकर सड़क पर संघर्ष किया। अब वे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका बहुत अच्छे तरीके से निभाएंगे। शोभित पाण्डेय, अब्दुल लतीफ व बीएन तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने से सभी कार्यकर्ताओं में जश्न है।

इनकी रही उपस्थिति

जिला महासचिव कमरुज्जमा खान, बबलू खान, अब्दुल लतीफ, शोभित पाण्डेय, सुनील यादव, पप्पू चौधरी, बीएन तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, बबलू पाठक, नईमुल्लाह खान, अब्दुल कलाम, बेलाल अहमद, राकेश पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, सक्षम पाण्डेय, महेंद्रपाल यादव, राजेंद्र जयसवाल, सरोज रायनी, नेहाल चौधरी, हक्कू हसन आदि की मौजूदगी रही।

Tags:    

Similar News