31 अगस्त तक लॉकडाउन! वकीलों का एलान, अब नहीं होगा ये काम
अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की भयावह को देखते बचाव किया जा सके।;
सीतापुर: कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तेजी से फ़ैल रहा है उससे अब हर कोई भयभीत है। लोग खुद ही लॉकडाउन करने में जुट गए हैं। घोषित तौर पर इसकी शुरुआत सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर ‘‘कार्यापालक’’वस्तु एवं सेवाकर को एक ज्ञापन सौंपकर कर दी है। जिसमें उन्होंने कोरोना संकट को लेकर आगामी 31 अगस्त तक न्यायिक कार्य से विरत रहने की बात कही है।
31 अगस्त तक न्यायिक कार्य स्थगित
एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक गुप्ता के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों की आम सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि 31 अगस्त 2020 तक समस्त सदस्य अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिसके तहत 17 जुलाई से 31 अगस्त के मध्य किसी भी प्रकार के मुकदमें की सुनवाई को अग्रिम तिथि तक निर्धारित की जाए। ताकि एक पक्षीय आदेश से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें- राजस्थान की सियासत: वसुंधरा का करीबी अफसर करेगा ऑडियो मामले की जांच
अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की भयावह को देखते बचाव किया जा सके। ज्ञापन के सम्बन्ध में सीतापुर टैक्स बार के अधिवक्ता जितेन्द्र बाजपेई, अमित राठौर, राजेन्द्र बाजपेई, मो0 शमीम, राजीव शुक्ला, नलिनी रंजन सक्सेना, राजेश मिश्रा, प्रसून गुप्ता व अन्य अधिवक्ताओं ने फोन के माध्यम से अपनी-अपनी सहमति दी।
वकीलों ने की कोरोना जांच की मांग
ये भी पढ़ें- बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटी UP सरकार, जिलों में बनाए जा रहे बाढ़ नियंत्रण केंद्र
गौरतलब बात ये है सीतापुर बार असोसिएशन की ओर से भी यही मांग करने के साथ ही वकीलों की कोरोना जांच करने की मांग की जा रही है। वकीलों का कहना है कि जब कोरोना का प्रकोप नहीं था तब लॉक डाउन किया गया था। अब जबकि कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है तो सब खोला जा रहा है जिससे हालात बिगड़ रहे हैं। उधर सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग लॉक डाउन की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- पुतान सिंह