Sitapur: कहर बन कर गिरी सीतापुर में आकाशीय बिजली, 3 की दर्दनाक मौत और 8 लोग गंभीर रूप से घायल

Sitapur Latest News: सीतापुर में आकाशीय बिजली से दंपति सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Report :  Sami Ahmed
Update:2022-07-03 18:23 IST

आकाशीय बिजली से मौत। (Social Media)

Sitapur Latest News: सीतापुर में रविवार दोपहर ग्रामीण अंचलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश में गिरी आकाशीय बिजली से दंपति सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 लोगों को किया जिला अस्पताल रेफर

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बारिश के चलते हुई तीन मौतें रेउसा सहित थानगांव थाना क्षेत्र (Thangaon Police Station Area) में हुई।


रेउसा थाना क्षेत्र में इन लोगों की हुई मौत

बताते चले कि रेउसा थाना क्षेत्र (Reusa Police Station Area) सेमरा नगरूली गांव के रहने वाले संपत्ति अपनी पत्नी फूला देवी सहित गांव के तमाम लोगों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहा था। इसी समय तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति संपत्ति व फूला देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव के ही नीरज, शिवराज,शिवरानी व खुशी राम झुलस कर घायल हो गए।


थानगांव थाना क्षेत्र में इन लोगों की हुई मौत

आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना थाना क्षेत्र के केवल पुरवा मजरा सेवता में हुई, जहां पेड़ के नीचे बैठे पिता पुत्री पर अकाशी बिजली गिर गई। इस आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पिता संजय की मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री शालिनी झुलस कार गंभीर रूप से घायल हो गई। थानगांव थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से केशन, वीरेंद्र, मूलचंद, रामदेवी सहित अन्य लोग झुलस कर घायल हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र रेउसा भिजवाया।

Tags:    

Similar News