PHOTOS मे देखिए देश के भविष्य के हाथों में BJP का झंडा, क्या ऐसे पढ़ेगा और बढ़ेगा INDIA?
कहते हैं बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है लेकिन इस चुनावी दंगल में नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। BJP की पार्टी कार्यालय में बच्चों के हाथ में कलम और किताब नहीं बीजेपी का झंडा नजर आ रहा है।
लखनऊ: कहते हैं बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है लेकिन इस चुनावी दंगल में नजारा कुछ और ही देखने को मिला। BJP के पार्टी कार्यालय में बच्चों के हाथ में कलम और किताब नहीं बीजेपी का झंडा नजर आ रहा है।
चंद पैसों के लिए बिका बचपन
-इन मासूम बच्चों से इसके बारे में पूछने पर पता चला कि उन्हें झंडे का मतलब नहीं पता है। ना ही उन्हें यह पता है कि वह यहां आए क्यों है।
-लेकिन वो उसके बाद भी लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
-जिस उम्र में उनके हाथ में पेंसिल और पेन होना चाहिए था उस उम्र में उनके खुद के माता-पिता ने उनके हाथ में यह केसरिया रंग का झंडा थमा दिया। ताकि वो बीजेपी का प्रचार करें और शायद उनपर रहम कर के कोई बीजेपी नेता उनको पैसे दे दे।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन नौनिहालों के भविष्य का क्या होगा?क्या ऐसे ही आएंगे इन मासूम बच्चों के अच्छे दिन ?
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...