अमेठी को स्मृति ने दी करोड़ों की सौगात, राहुल पर बोला हमला कहा- कम से कम...

Update:2018-11-19 17:15 IST

अमेठी: आज केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेसी गढ़ में करोड़ो की सौगातों का पिटारा खोलते कहा कि रोजगार मेले का कार्यक्रम राहुल गांधी के खिलाफ हुंकार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री को डीबेट की चुनौती देते हैं, वो अमेठी के सभी ग्राम पंचायतों का कम से कम नाम बता दें तो मानती हूं उनमें दम है।

अमेठी में बनाए गए 22 हजार मकान

गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 70 करोड़ से अधिक योजनाओं की सौगात अमेठी के लोगों को देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि एक साल में योगी-मोदी की सरकार के चलते अमेठी में 22 हजार मकान बने। 123 आंगनबाड़ी केंद्र बने, 550 ग्राम पंचायतों में अंत्योदय योजना के तहत 1 लाख 70 हज़ार लोगों का कार्ड बनाया गया। इस योजना के तहत 10 लोगों का मै नाम बता सकती हूं जिन्हें इलाज के लिए 10 लाख 38 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए।

ये भी पढ़ें— अमेरिका : बाथरूम में लगा दीं हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें, मांगी माफी

अमेठी में सिर्फ फीता काट सपने दिखाने का राहुल ने किया काम

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी आकर नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था के हम अमेठी में चौमुखी विकास करेंगे, उस वादे को नरेंद्र मोदी ने पूर्ण किया। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेठी में सिर्फ फीता काट के सपने दिखाने का काम किया है। अमेठी के लोगों ने विकास सिर्फ मंच पर देखा हकीकत में विकास किसे कहते हैं वो नरेंद्र मोदी और योगी जी के नेतृत्व में हो रहा। 40 हजार से ज्यादा कम्पनियां आज यहां 7 हजार रिक्त पद लेकर आई हैं। दो घंटे में ढाई हजार फार्म लिया गया है। राहुल गांधी झूठ का पिटारा लेकर देश भर में घूम रहे, लेकिन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सभी जगह चुनावों में जनता नरेंद्र मोदी को आशिर्वाद दे रही है।

ये भी पढ़ें— इनसे सीखें: 12 साल पुराने मामले में डीएम ने फरियादी की ऐसी की मदद, आप भी करेंगे सैल्यूट!

संघ के पद पर चले राहुल

स्मृति ईरानी ने कहा कि यहां संघ ने 50 हजार फल दार पेड़ 50 हज़ार घरों में भेजा, इस संघ के काम का भी श्रेय राहुल गांधी लेगे। उन्होंने कहा कि हमे पता चला है कि राहुल गांधी विदेशी केला बांटने चले हैं, ठीक है राहुल गांधी संघ के पद पर चलने लगे हम स्वागत करते हैं। आपको बता दें कि इजराइली ग्रैंड नैन G-9 के नाम से जाने जानें वाले 40 हज़ार पौधे कांग्रेसियों की ओर से अमेठी में बांटे जा रहे हैं। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि उक्त पेड़ इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि से लेकर सोनिया गांधी के जन्मदिन तक बांटा जाएगा।

ये भी पढ़ें— #MPElections: डिमांड में योगी, इंदौर से किया प्रचार का आगाज, जानिए क्या बोले

Tags:    

Similar News